बॉलीवुड हसीनाओं पर फिर छाए ऐसी पुरानी डिजाइन के ड्रेस-ब्लाउज, कियारा-दीपिका तो क्या एक जमाने में माधुरी-ऐश्वर्या भी थीं गजब फैन ​

लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े पहनने का शौक है, तो इन दिनों फिर वायरल हो रहा बॉलीवुड हसीनाओं का ट्रेंडिंग लुक जरूर ट्राई करें। आज की आलिया-दीपिका से लेकर 90s की माधुरी-ऐश्वर्या को भी इस तरह की ड्रेस, ब्लाउज खूब पसंद हैं। देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स, मैक्सी ड्रेस, बो हेयरस्टाइल कैसे बनाएं।

फिर वायरल हुआ 90s का स्टाइल
01 / 10

फिर वायरल हुआ 90s का स्टाइल

विंटेज तो रेट्रो लुक इन दिनों फिर वायरल हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी फैशन ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं। तो 90s का मशहूर 'बो' लुक आपको खूब पसंद आएगा। इन दिनों ड्रेस से लेकर ब्लाउज डिजाइन्स में फिर बो पैटर्न की डिमांड है।

जान्हवी की बो ड्रेस
02 / 10

जान्हवी की बो ड्रेस

बो वाली ड्रेस यंग गर्ल्स के लिए पार्टीज में पहनने के लिए एकदम गजब ही हैं। जान्हवी कपूर की ये हाफ सीक्वेंस साटन की बो पैटर्न वाली ड्रेस खूब ट्रेंड में है।

अनन्या की बो ब्रालेट
03 / 10

अनन्या की बो ब्रालेट

बो लुक में नाइटी या ब्रालेट का लुक भी बहुत ही ज्यादा कातिल लग रहा है। अनन्या के वायरल लुक में बो का हेयरस्टाइल और ईय़ररिंग्स भी बो थीम पर ही है।

माधुरी का ट्रेंडी ब्लाउज
04 / 10

माधुरी का ट्रेंडी ब्लाउज

माधुरी दीक्षित का ये ट्रेंडी बो पैटर्न का ब्लाउज बहुत वायरल हुआ था। साड़ी की शौकीन हैं और लेटेस्ट डिजाइन की बैक वाले ब्लाउज सिलवाने हैं, तो ये वाला पैटर्न बेस्ट रहेगा।

कियारा का कान्स लुक
05 / 10

कियारा का कान्स लुक

बो से ही कियारा आडवाणी के कान्स वाले बार्बी गाउन में चार चांद लग गए थे। विंटेज, रेट्रो प्रिंसेस लुक वाली बो हर आउटफिट के साथ कमाल का एलिमेंट एड कर देती है।

सुहाना की बो नॉट ड्रेस
06 / 10

सुहाना की बो नॉट ड्रेस

बहुत ही हॉट लुक वाली सुहाना खान की ये बो नॉट स्ट्रैप वाली बॉडीफिट ड्रेस का भी कोई जवाब नहीं है। हाल ही में सुहाना का ये लुक काफी वायरल हुआ था, साड़ी, ड्रेस में ही नहीं बो का पैटर्न स्लीव्स में भी खूब जमता है।

आलिया के वायरल लुक्स
07 / 10

आलिया के वायरल लुक्स

आलिया भट्ट की कान्स साड़ी के ब्लाउज में भी खास बो वाला लुक दिया गया था। इसी के साथ आलिया के कॉर्सेट ड्रेस में भी पीछे की साइड खास क्यूट सी बो बनाई गई थी। दोनों ही लुक्स खूब ज्यादा वायरल हुए थे।

ऐश्वर्या का बो लुक
08 / 10

ऐश्वर्या का बो लुक

ऐश्वर्या का ये स्टाइलिश लुक भी खूब चर्चा में रहा है। सिल्वर ड्रेस के साथ काली लंबी सी बो में ऐश्वर्या की ड्रेस का लुक एकदम ही बदल गया है।

प्रियंका की बो ड्रेस
09 / 10

प्रियंका की बो ड्रेस

ऑफ शोल्डर फिश कट पैटर्न में प्रियंका की ये बड़ी सी बो वाली गाउन ड्रेस का कोई जवाब नहीं है। प्रॉम में गर्ल्स जरूर ही पीसी का ये वायरल ट्रेंडिंग लुक ट्राई कर सकती हैं।

दीपिका की बो ड्रेस
10 / 10

दीपिका की बो ड्रेस

बो वाले लुक्स फ्लॉन्ट करने में दीपिका भी पीछे नहीं रही हैं। दीपिका की ये बो ड्रेस बहुत हद तक पुराने जमाने की हीरोइन्स के वायरल बो लुक्स से मेल खाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited