पसंद आया Kiara Advani का ये सीक्विन लहंगा, देखें बॉलीवुड हसीनाओं के ऐसे और दमकते अंदाज
Lehenga for wedding party: वेडिंग और पार्टी के लिए खूबसूरत लहंगे देख रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच पॉपुलर ये ट्रेंड फॉलो कर सकती हैं। इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं पर सीक्विन लहंगे का खुमार छाया है। कियारा आडवाणी से लेकर जान्हवी कपूर तक इसमें नजर आ चुकी हैं। देखें लेटेस्ट लहंगा ट्रेंड की तस्वीरें।
शादी-पार्टियों के लिए बेस्ट हैं ये Sequin Lehenga लुक्स, देखें लेटेस्ट लहंगा डिजाइंस
कियारा का लहंगा
कियारा आडवाणी ने अपने संगीत में ये सीक्विन लहंगा पहना है।
सिल्वर सीक्वेन लहंगा
एलिगेंट सिल्वर सीक्वेन वर्क वाला ये लंहगा, कॉकटेल या नाइट पार्टीज में खूब जचेगा। आप इस शिमर वाले लहंगे के साथ कोई डार्क शेड की चोली भी पहन सकती हैं।
वाइन शेड सीक्वेन लहंगा
पर्पल वाइन शेड के बेस पर सिल्वर सीक्वेन के काम वाला ये लहंगा, यंग गर्ल्स पर बहुत अच्छा लगेगा। डिजाइनर लुक वाले इस लहंगे पर आप डीप वी नेक की मैचिंग चोली पहन सकती हैं।
गोल्डन सीक्वेन लहंगा
रॉयल लुक वाला ये गोल्डन सीक्वेन लहंगा बहुत ही क्लासी लुक दे रहा है। स्टाइलिश लहंगा के साथ आप इस तरह की फुल स्लीव्स चोली के बजाय नॉट या हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज भी पहनेंगी तो बढ़िया लगेगा।
वेलवेट सीक्वेन लहंगा
वेलवेट के फैब्रिक पर हैवी सिल्वर सीक्वेन वर्क वाला ये लंहगा भी काफी ग्रेसफुल लग रहा है। आप इस लहंगे के साथ सिल्वर शेड का कोई सिंपल ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं, अटपटा नहीं लगेगा।
ऑम्ब्रे सीक्वेन लहंगा
बारीक सीक्वेन के काम वाला ये ऑम्ब्रे पैटर्न सीक्वेन लहंगा काफी खिला हुआ लुक दे रहा है। सिंपल लुक वाले इस लहंगे के साथ आप कोई हैवी वर्क वाली लाइट शेड चोली पहन सकती हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
Jan 21, 2025
ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, राजसी ठाठ-बाट देख भूलेंगे नीता अंबानी को भी.. साड़ी कलेक्शन के आगे तो सब फेल
GHKKPM 7 Maha Twist: तो इन दो लोगों की वजह से मौत के घाट उतरा कियान, बेटे के गम में सवि से मुंह फेरेगा रजत
राजस्थान का स्विट्ज़रलैंड, घूमने के लिए विदेशी तक पूछते हैं रास्ता, अजमेर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited