पसंद आया Kiara Advani का ये सीक्विन लहंगा, देखें बॉलीवुड हसीनाओं के ऐसे और दमकते अंदाज

Lehenga for wedding party: वेडिंग और पार्टी के लिए खूबसूरत लहंगे देख रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच पॉपुलर ये ट्रेंड फॉलो कर सकती हैं। इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं पर सीक्विन लहंगे का खुमार छाया है। कियारा आडवाणी से लेकर जान्हवी कपूर तक इसमें नजर आ चुकी हैं। देखें लेटेस्ट लहंगा ट्रेंड की तस्वीरें।

01 / 07
Share

शादी-पार्टियों के लिए बेस्ट हैं ये Sequin Lehenga लुक्स, देखें लेटेस्ट लहंगा डिजाइंस

02 / 07
Share

कियारा का लहंगा

कियारा आडवाणी ने अपने संगीत में ये सीक्विन लहंगा पहना है।

03 / 07
Share

सिल्वर सीक्वेन लहंगा

एलिगेंट सिल्वर सीक्वेन वर्क वाला ये लंहगा, कॉकटेल या नाइट पार्टीज में खूब जचेगा। आप इस शिमर वाले लहंगे के साथ कोई डार्क शेड की चोली भी पहन सकती हैं।

04 / 07
Share

वाइन शेड सीक्वेन लहंगा

पर्पल वाइन शेड के बेस पर सिल्वर सीक्वेन के काम वाला ये लहंगा, यंग गर्ल्स पर बहुत अच्छा लगेगा। डिजाइनर लुक वाले इस लहंगे पर आप डीप वी नेक की मैचिंग चोली पहन सकती हैं।

05 / 07
Share

गोल्डन सीक्वेन लहंगा

रॉयल लुक वाला ये गोल्डन सीक्वेन लहंगा बहुत ही क्लासी लुक दे रहा है। स्टाइलिश लहंगा के साथ आप इस तरह की फुल स्लीव्स चोली के बजाय नॉट या हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज भी पहनेंगी तो बढ़िया लगेगा।

06 / 07
Share

वेलवेट सीक्वेन लहंगा

वेलवेट के फैब्रिक पर हैवी सिल्वर सीक्वेन वर्क वाला ये लंहगा भी काफी ग्रेसफुल लग रहा है। आप इस लहंगे के साथ सिल्वर शेड का कोई सिंपल ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं, अटपटा नहीं लगेगा।

07 / 07
Share

ऑम्ब्रे सीक्वेन लहंगा

बारीक सीक्वेन के काम वाला ये ऑम्ब्रे पैटर्न सीक्वेन लहंगा काफी खिला हुआ लुक दे रहा है। सिंपल लुक वाले इस लहंगे के साथ आप कोई हैवी वर्क वाली लाइट शेड चोली पहन सकती हैं।