लॉन्ग वीकेंड को बनाएं यादगार, दिल्ली-एनसीआर के पास घूमने की ये हैं फेमस जगह

​दिल्ली-एनसीआर के लोग घूमने के काफी शौकीन होते हैं। लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली-एनसीआर के पास घूमने के भी काफी सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। आप इन जगहों पर आसानी से अपना लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं।

01 / 06
Share

​लॉन्ग वीकेंड में घूमने की जगह

लॉन्ग वीकेंड का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। खासतौर से घुमक्कड़ लोग तो पहले से ही घूमने का प्लान कर चुके होते है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो आज हम आपको लॉन्ग वीकेंड में इसके आसपास घूमने की कुछ बढ़िया जगहों के बारे में बताएंगे।

02 / 06
Share

तोश

दिल्ली-एनसीआर के लोग लॉन्ग वीकेंड में तोश घूमने का प्लान कर सकते हैं। तोश हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो कुल्लू जिले में स्थित है। तोष समुद्र तल से लगभग 2,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। तोश चारों ओर से पहाड़ों से घिरा है।

03 / 06
Share

न्यू टिहरी

लॉन्ग वीकेंड में आप दिल्ली-एनसीआर से घूमने के लिए न्यू टिहरी का प्लान कर सकते हैं। टिहरी उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्थित है। यहां आप टिहरी झील और डैम देख सकते हैं। यहां आकर आप जेट स्कीइंग, बनाना राइड, वॉटर स्कीइंग, जेट अटैक, तैराकी आदि कर सकते हैं।

04 / 06
Share

​जोधपुर

लॉन्ग वीकेंड में आप राजस्थान के फेमस शहर जोधपुर जा सकते हैं। जोधपुर को 'सूर्य नगरी' के नाम से भी जाना जाता है। यहां आने पर आपको सबसे ज्यादा महल देखने को मिलेंगे। मेहरानगढ़ का किला यहां की फेमस जगह है। इसके अलावा जसवंत थाड़ा, उम्मेद भवन पैलेस, शीश महल, खेजड़ला किला यहां घूमने की खास जगहों में से एक है।

05 / 06
Share

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए एक शानदार जगह है। लॉन्ग वीकेंड में आप देहरादून के साथ ही मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत कई आसपास की जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

06 / 06
Share

​कौसानी

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में रानीखेत के पास स्थित कौसनी एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। लॉन्ग वीकेंड में आप यहां आने का प्लान कर सकते हैं। कौसानी से आप त्रिशूल, नंदा देवी और पंचाचूली के शानदार नजारे देख सकते हैं। कौसानी मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी फेमस है।