Maha Ashtami 2023 Wishes in hindi: महाअष्टमी पर इन कोट्स, मैसेज, फोटोज से भेजे करीबियों को शुभकामनाएं, माता महागौरी की बरसेगी कृपा

​Happy Navratri Wishes in hindi Maha Ashtami 2023 Wishes in hindi: नवरात्र में हर दिन का अलग अलग महत्व होता है जिसमें देवियों की पूजा होती है। नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है। अष्टमी को दुर्गा अष्टमी भी बोला जाता है। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) में आने वाली नवरात्रि की अष्टमी महा अष्टमी (Maha Ashtami 2023) कहलाती है। इस साल महाअष्टमी में लगभग 700 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है। ऐसी स्थिति में मकर राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि और कन्या राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) के दिन आप अपनों को बधाई संदेश इस प्रकार भेज सकते है।

01 / 07
Share

माता का जब पर्व है आता

माता का जब पर्व है आता,ढेरों खुशियां साथ है लाता,इस बार मां आपको वो सब कुछ दे,जो कुछ आपका दिल है चाहतानवरात्रि की शुभकामनाएंनवरात्र की त्यौहार ख़ुशियां लाए,मां दुर्गा का आशीर्वाद आपको अपार मिले,नवरात्रि की शुभकामनाएंसारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उस मां के चरण में,हम हैं उस मां के चरणों की धूल,आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!

02 / 07
Share

महाअष्टमी की शुभकामनाएं

नमो नमो दुर्गे सुख करनी,नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं!

03 / 07
Share

महाअष्टमी की शायरी

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है,ज़िंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है,नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

04 / 07
Share

महाअष्टमी की बधाई

पग-पग में फूल खिलें, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,कभी ना हो दुखों का सामना,आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं।

05 / 07
Share

हैप्पी महाअष्टमी

लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वाद सेआपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

06 / 07
Share

हैप्पी नवरात्रि 2023

हे माँ, तुमसे विश्वास ना उठने देना,तेरी दुनिया में जब भय से में सिमट जाऊं,चारों और अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,बन के रौशनी तुम राह दिखा देना।कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले आपको अपार,नवरात्रि की शुभकामनाएं

07 / 07
Share

हैप्पी महाअष्टमी नवरात्रि 2023

कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहींमां के दर पर सभी सर झुकातेमिलता है चैन तेरे दर पे मैयाझोली भरके सभी हैं जातेनवरात्रि की हार्दिक बधाईमां की महिमा का गुणगान करो,नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो,सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति,अबकी बार कुछ दिन उपवास करो।