Mahakumbh 2025: आलिया-करीना से भी दस कदम आगे है महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी, हर्षा रिछारिया की खूबसूरती देख होंगे कायल, पुरानी फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। साधु-संतों के साथ इंटरनेट पर इन दिनों बेहद सुंदर सी एक साध्वी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। एंकर रही साध्वी हर्षा का लुक देख आप भी दीवाने हो जाएंगे। देखें महाकुंभ 2025 साध्वी हर्षा फोटो, हर्षा रिछारिया पुरानी फोटो, साड़ी ब्लाउज, मिनी ड्रेस लुक।

01 / 07
Share

महाकुंभ 2025 की सबसे सुंदर साध्वी

प्रयागराज महाकुंभ 2025 की सबसे सुंदर साध्वी के रूप में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली एंकर हर्षा को देख बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल हो जाएंगी। एंकर रहीं हर्षा की पुरानी फोटोज ग्लैमर से भरी हुई हैं, सूट, साड़ी से लेकर लहंगा तो मिनी ड्रेस तक में हर्षा रिछारिया को खूब पसंद किया गया है देखें फोटो।

02 / 07
Share

सादगी ने जीता दिल

साध्वी हर्षा का शॉल और सादी साड़ी वाला रूप देख उनकी सादगी का अंदाजा लगाया जा सकता है। माथे पर चंदन तो चोटी में हर्षा जी बेहद प्यारी लग रही हैं।

03 / 07
Share

पुरानी फोटोज वायरल

हर्षा रिछारिया की पुरानी फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लहंगा तो बोट नेक की चोली में हर्षा काफी अच्छी लग रही हैं।

04 / 07
Share

साड़ी में सुंदरी

हर्षा पर साड़ियां खूब सुंदर लगती हैं। पीले रंग की साड़ी तो गोल गले वाला ट्रेंडी ब्लाउज व टिशू ऑर्गेंजा की मेहंदी ग्रीन साड़ी में भी हर्षा कमाल लग रही हैं।

05 / 07
Share

वेस्टर्न लुक

देसी के साथ साथ वेस्टर्न लुक्स में भी हर्षा गजब लगती हैं। मिनी काफ्तान ड्रेस तो बॉडीफिट स्कर्ट और शॉर्ट टॉप में हर्षा का कातिल लुक गजब है।

06 / 07
Share

हर लुक में गजब

थाई हाई स्लिट कट की फ्रॉक से लेकर लहंगा चोली तक में हर्षा गजब ढा रही हैं। बेशक ही एंकर हर्षा रिछारिया की खूबसूरती तो अदाएं आलिया करीना की भी छुट्टी करती हैं।

07 / 07
Share

सूट भी शानदार

साड़ी लहंगा तो सूट में भी हर्षा बेहद प्यारी लगती हैं। अनारकली सूट तो पटियाला वाला ये कलेक्शन बहुत ही जबरदस्त है।