Mahakumbh 2025: आलिया-करीना से भी दस कदम आगे है महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी, हर्षा रिछारिया की खूबसूरती देख होंगे कायल, पुरानी फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। साधु-संतों के साथ इंटरनेट पर इन दिनों बेहद सुंदर सी एक साध्वी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। एंकर रही साध्वी हर्षा का लुक देख आप भी दीवाने हो जाएंगे। देखें महाकुंभ 2025 साध्वी हर्षा फोटो, हर्षा रिछारिया पुरानी फोटो, साड़ी ब्लाउज, मिनी ड्रेस लुक।
महाकुंभ 2025 की सबसे सुंदर साध्वी
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की सबसे सुंदर साध्वी के रूप में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली एंकर हर्षा को देख बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल हो जाएंगी। एंकर रहीं हर्षा की पुरानी फोटोज ग्लैमर से भरी हुई हैं, सूट, साड़ी से लेकर लहंगा तो मिनी ड्रेस तक में हर्षा रिछारिया को खूब पसंद किया गया है देखें फोटो।
सादगी ने जीता दिल
साध्वी हर्षा का शॉल और सादी साड़ी वाला रूप देख उनकी सादगी का अंदाजा लगाया जा सकता है। माथे पर चंदन तो चोटी में हर्षा जी बेहद प्यारी लग रही हैं।
पुरानी फोटोज वायरल
हर्षा रिछारिया की पुरानी फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लहंगा तो बोट नेक की चोली में हर्षा काफी अच्छी लग रही हैं।
साड़ी में सुंदरी
हर्षा पर साड़ियां खूब सुंदर लगती हैं। पीले रंग की साड़ी तो गोल गले वाला ट्रेंडी ब्लाउज व टिशू ऑर्गेंजा की मेहंदी ग्रीन साड़ी में भी हर्षा कमाल लग रही हैं।
वेस्टर्न लुक
देसी के साथ साथ वेस्टर्न लुक्स में भी हर्षा गजब लगती हैं। मिनी काफ्तान ड्रेस तो बॉडीफिट स्कर्ट और शॉर्ट टॉप में हर्षा का कातिल लुक गजब है।
हर लुक में गजब
थाई हाई स्लिट कट की फ्रॉक से लेकर लहंगा चोली तक में हर्षा गजब ढा रही हैं। बेशक ही एंकर हर्षा रिछारिया की खूबसूरती तो अदाएं आलिया करीना की भी छुट्टी करती हैं।
सूट भी शानदार
साड़ी लहंगा तो सूट में भी हर्षा बेहद प्यारी लगती हैं। अनारकली सूट तो पटियाला वाला ये कलेक्शन बहुत ही जबरदस्त है।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
Jan 14, 2025
सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए आज से शुरू हुए आवेदन,जानें किन पदों पर कौन कर सकता है अप्लाई
Stars Spotted Today: पति सिद्धार्थ की बाहों में बाहें डाल घूमने निकलीं कियारा, जैकलीन का देसी लुक फैंस को लगा प्यारा
गुलाबी गुसलखाने में नहाते हैं करण जौहर, बाथरूम में ही रख डाला Tiffin Box तो कागज फाइल का डेकोरेशन देख पकड़ लेंगे सिर, अतरंगी है पसंद
प्रिंस नरुला-युविका चौधरी ने बेटी संग मनाई लोहड़ी 2024, महीनों बाद मिटी गलतफहमी
भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज में सूर्यकुमार बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बस करना होगा इतना काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited