ऐसी दिखतीं थीं भारत के सबसे अय्याश राजा की पत्नियां.. राजा जी को रिझाने के लिए पहनती थीं ऐसे गहने-कपड़े
पटियाला के महाराजा भुपिंदर सिंह अपने राज-काज के साथ साथ अपनी शादियों के लिए भी मशहूर थे। राजा जी की करीब 365 पत्नियां थीं जो खूबसूरती में किसी से कम नहीं थीं। राजसी ठाठ बाट वाली जिंदगी में राजा साहब का परिवार सबसे आगे था। देखें महाराजा भुपिंदर की पत्नियां कैसे गहने-कपड़े पहना करती थीं, रॉयल फैमिली फोटोज।
महाराजा की पत्नियां
खूबसूरती से लेकर बेहद स्टाइलिश राजसी गहने कपड़े पहन श्रृंगार करने में पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह की पत्नियों का कोई मुकाबला नहीं था। महाराजा ने करीब 10 बार शादी की तो इसी के साथ उनकी करीब 365 अन्य रानियों से भी संबंध रहे हैं। पटियाला की महारानियां बेहद हसीन लुक की साड़ी तो डायमंड पर्ल के गहने पहनती थीं।
पेस्टल शेड की साड़ियां
बेहद खूबसूरत ड्रेप के साथ महारानी पेस्टल शेड की एलिगेंट साड़ियां पहना करती थीं। गोल गले के ब्लाउज के साथ हैवी ब्रोच, चोकर नेकलेस तो चूड़ियों के साथ वाला रॉयल फैशन अपने आप में ही गजब था।
फ्लोरल प्रिंट का ज़माना
पटियाला की महारानियों की तस्वीरों में लाइट शेड फ्लोरल शिफॉन फेब्रिक की साड़ियों का ट्रेंड देखा जा सकता है। ज़री वर्क बॉर्डर के साथ सीधा पल्ला प्लीट्स ड्रेप वाकई बेहद हसीन है।
एक जैसी ड्रेपिंग स्टाइल
गोल्डन की स्टोन ज़री वर्क की बॉर्डर सारी महारानियों की साड़ियों में देखी जा सकती है। वहीं साड़ी का ड्रेप तो सिर पर पल्लू लेने का स्टाइल भी एक सा ही है। ब्रोच के साथ साड़ी पिन अप करना तो हैवी डायमंड के हार, मांग टीका फ्लॉन्ट करना सारी महारानियों पर खूब सजता था।
बेहद सिंपल मगर रॉयल
बहुत ही सिंपल सा साड़ी स्टाइल भी महारानियों की खूबसूरती को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। गोल गले के छोटी स्लीव्स वाले ब्लाउज में रानियों की बेशकीमती ज्वेलरी का लुक और कमाल आ रहा है।
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
Photos: जंगल के सबसे खूंखार जानवर, जिन्हें देख तेंदुआ का भी छूट जाता है पसीना
मालदीव की फोटो कॉपी है ये जगह, जयपुर के है पास, विदेशी भी पूछते हैं रास्ता
Fact Check: टीवी की 'आनंदी' Avika Gor ने सरेआम स्टेज पर किया समय रैना को किस!! वायरल वीडियो देख माथा पीट रहे लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited