Malai Face Pack for Skin Whitening: फ्रिज में रखी मलाई का ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा दूध सा निखार, चमक जाएगा चेहरा
सर्दियों के इस मौसम में हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में सवाल ये रहता है कि चेहरे को मुलायम और कोमल रखने के लिए ऐसा क्या किया जाए जिसके कोई साइड इफेक्ट्स भी न हों। आज हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार मलाई फेस पैक बताएंगे जिनसे आप का चेहरा दूध जैसा सफेद और ग्लोइंग दिखेगा।
मलाई का मैजिक
घर में दूध की मलाई का अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आप घर में मिलने वाली चीजों को मलाई के साथ मिलाकर 5 बढ़िया फेस पैक तैयार कर सकते हैं जिनसे ठंड में पड़ने वाली शादियों में आपका निखार पूरा जमाना देखेगा। इन आसान फेस पैक को आप हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं। ये सभी फेस पैक हर्बल और नेचुरल हैं जिनके कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं हैं।
मलाई और बेसन फेस पैक
1 चम्मच ताजा मलाई, 1 चम्मच बेसन और 1 चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ये फेस पैक टैनिंग हटाने और त्वचा को निखारने में मदद करता है।
मलाई और नींबू का फेस पैक
1 चम्मच मलाई और 1 चम्मच नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। नींबू के विटामिन सी के गुण त्वचा को चमकदार बनाते हैं।
मलाई और शहद फेस पैक
1 चम्मच मलाई और 1/2 चम्मच शहद को मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। ये फेस पैक त्वचा को नमी देता है और चेहरे की चमक बढ़ाता है।
मलाई और गुलाब जल फेस पैक
मलाई और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद धो लें। गुलाब जल त्वचा को ताजगी और निखार देता है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे का ग्लो बढ़ेगा।
मलाई और आलू का रस फेस पैक
1 चम्मच मलाई और 1 चम्मच आलू का रस को मिलाकर 10-15 मिनट तक चेहरे पर सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें। यह फेस पैक दाग-धब्बे कम करने और रंगत निखारने में मदद करता है।
सुबह उठकर भूलकर भी ना देखें ये चीजें, पूरे दिन रहेंगे परेशान
डिजाइनर लुक देख जल-भुन जाएंगी सहेलियां, अगर रिसेप्शन पार्टी में पहन ली आलिया की तरह साड़ियां, यहां देखें एक्ट्रेस के रॉयल लुक्स
<strong>Anupamaa 7 Maha Twist: </strong>बिजनेस में पार्टनर बन अनुपमा को सड़क पर लाएगी राही, शाह परिवार को रखेगीअंगूठेकेनीचे
Ajab Gajab: मात्र 29 रुपये के केले को खरीदने के लिए लगी 52 करोड़ की बोली, लाइन में लगे थे बड़े-बड़े बिजनेसमैन
बेहद सस्ता हुआ विदेश घूमना, बैंकॉक में गुजारो 6 दिन 5 रात, रहना-खाना सब शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited