जिम में भी फैशन का जलवा बिखेरतीं हैं मलाइका अरोड़ा, ऐसे कपड़े पहनकर करतीं हैं एक्सरसाइज

फिट रहने के लिए मलाइका अरोड़ा जमकर जिमिंग और योगा एक्सरसाइज करती रहती हैं। हाल ही में मलाइका की जिम वाली लेटेस्ट फोटोज वायरल हो रही है, बोल्ड और कूल लुक वाले कपड़ों में मलाइका बहुत बढ़िया लग रही हैं। देखें शानदार फोटोज -

मलाइका अरोड़ा
01 / 05

मलाइका अरोड़ा

50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा की फिट और टोन्ड बॉडी का कोई जवाब नहीं है। फिजिक मेन्टेन करके रखने के लिए मल्ला जमकर जिमिंग तो एक्सरसाइज करती हैं।

जिम की फोटोज वायरल
02 / 05

जिम की फोटोज वायरल

मलाइका का कूल और कैजुअल जिम लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिम वाले सिंपल से कपड़ों में भी मल्ला गजब स्टाइलिश लग रही हैं।

ऐसा था लुक
03 / 05

ऐसा था लुक

मलाइका ने खास बैगी लुक वाली सफेद बंडी और टाइट फिटिंग वाली ट्रैक पेन्ट्स स्टाइल की है।

स्टाइलिंग टिप्स
04 / 05

स्टाइलिंग टिप्स

मलाइका का कूल लुक की बैगी इनर को साइड से ऊपर टक इन किया है। लंबी शर्ट्स को भी ऐसे स्टाइल कर बेहतरीन लुक आता है।

टाय एंड डाय पेन्ट्स
05 / 05

टाय एंड डाय पेन्ट्स

मलाइका ने टाइट फिटिंग वाली खास ब्लू और वाइट टाय एंड डाय पैटर्न की ट्रैक पेन्ट्स पहनी थीं। इस तरह की पेन्ट्स को आप टॉप के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited