जिम में भी फैशन का जलवा बिखेरतीं हैं मलाइका अरोड़ा, ऐसे कपड़े पहनकर करतीं हैं एक्सरसाइज

फिट रहने के लिए मलाइका अरोड़ा जमकर जिमिंग और योगा एक्सरसाइज करती रहती हैं। हाल ही में मलाइका की जिम वाली लेटेस्ट फोटोज वायरल हो रही है, बोल्ड और कूल लुक वाले कपड़ों में मलाइका बहुत बढ़िया लग रही हैं। देखें शानदार फोटोज -

01 / 05
Share

मलाइका अरोड़ा

50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा की फिट और टोन्ड बॉडी का कोई जवाब नहीं है। फिजिक मेन्टेन करके रखने के लिए मल्ला जमकर जिमिंग तो एक्सरसाइज करती हैं।

02 / 05
Share

जिम की फोटोज वायरल

मलाइका का कूल और कैजुअल जिम लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिम वाले सिंपल से कपड़ों में भी मल्ला गजब स्टाइलिश लग रही हैं।

03 / 05
Share

ऐसा था लुक

मलाइका ने खास बैगी लुक वाली सफेद बंडी और टाइट फिटिंग वाली ट्रैक पेन्ट्स स्टाइल की है।

04 / 05
Share

स्टाइलिंग टिप्स

मलाइका का कूल लुक की बैगी इनर को साइड से ऊपर टक इन किया है। लंबी शर्ट्स को भी ऐसे स्टाइल कर बेहतरीन लुक आता है।

05 / 05
Share

टाय एंड डाय पेन्ट्स

मलाइका ने टाइट फिटिंग वाली खास ब्लू और वाइट टाय एंड डाय पैटर्न की ट्रैक पेन्ट्स पहनी थीं। इस तरह की पेन्ट्स को आप टॉप के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।