बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनने चली थीं मलाइका, संभालती रह गईं कंधे से गिरता पल्लू, झूमर लदे ब्लाउज ने यूं बचा ली इज्जत
मलाइका अरोड़ा के साड़ी ब्लाउज लुक्स अक्सर ही सुर्खियां बटोरते हैं, बेशक ही 51 साल की मलाइका का लेटेस्ट लुक देख आप भी आंखें मसलते रह जाएंगे। हाल ही में मल्ला ने पाउडर ग्रीन रंग की साड़ी और गजब डिजाइन का झूमर लदा ब्लाउज फ्लॉन्ट किया है। हालांकि साड़ी की स्टाइलिंग खराब रही, देखें मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन।
मलाइका का लेटेस्ट साड़ी लुक
एक इवेंट के लिए बहुत ही नए यूनिक लुक वाली पाउडर ग्रीन साड़ी पहन पहुंची मलाइका खूब वायरल हो रही हैं। मलाइका की ये प्री ड्रेप्ड साड़ी जितनी खूबसूरत है उसकी स्टाइलिंग उतनी ही खराब रही। जिस वजह से इवेंट भर में मलाइका साड़ी ही संभालती रह गईं। हालांकि फैशन के मामले में इसे 10 में से 10 नंबर मिलेंगे।
ऐसा था पूरा लुक
मलाइका ने हाल ही में खास पेस्टल पाउडर ग्रीन रंग की रेडी टू वियर पर्ल मिरर वर्क वाली साड़ी पहनी थी। इस साड़ी का लुक वाकई काफी फ्रेश था। हालांकि इसका पल्लू तो पटलियां दोनों ही काफी अनकमफर्टेबल लग रही थी।
ब्लाउज ने बचा ली इज्जत
मलाइका के इस फेल होते हुए लुक को हालांकि उनके बेहद खूबसूरत से ब्लाउज डिजाइन ने बचा लिया। इस हजारों की कीमत वाली साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेक का डोरी बैक वाला कातिल ब्लाउज पेयर अप था। जिसकी सबसे खूबसूरत डिटेलिंग स्लीव्स पर लदे हुए टैसल झूमर थे। इस ब्लाउज को Chandelier ब्लाउज ही कहा जा रहा है।
इतनी थी कीमत और यहां हुई गलती
इस घेरदार बॉटम और फिश ड्रेप वाली साड़ी की कीमत करीब करीब 79,000 थी। हालांकि इस खूबसूरत लुक की साड़ी को संभालने में मलाइका को काफी दिक्कत हुई थी। इसका पल्लू बार बार खिसक रहा था, तो प्लीट्स भी दिक्कत दे रही थी। इसकी स्टाइलिंग और अच्छी हो सकती थी।
एक्सेसरीज थीं प्यारी
इस खूबसूरत सी साड़ी के साथ मलाइका ने डायमंड और एमरल्ड स्टोन जड़ा खूबसूरत सा हार पहना था। स्लीक बन के साथ स्टड ईयररिंग्स भी कमाल लग रही हैं।
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या होता है अंतर, 90% लोगों को नहीं होगा पता
भारतीय टी20 टीम में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी, दो टीमों का एक भी नहीं
लिव-इन में रहकर इन स्टार्स ने खूब पकाए इश्क के पापड़, किसी का रिश्ता हुआ मुकम्मल तो किसी ने समेटा सामान
मम्मी पापा के साथ कहां घूम कर आईं राहा कपूर, तो छोटे नवाबों को ऐसी ऐसी जगहों की सैर करवाती हैं करीना
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हाइट में है कितना अंतर
World Economic Forum 2025: केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने दावोस में जल सुरक्षा के भविष्य पर की ऐतिहासिक चर्चा
राम गोपाल वर्मा ने 3 महीने की जेल और गैर-जमानती वारंट की सजा पर तोड़ी चुप्पी, कहा-"मेरे वकील इसपर विचार..."
Defence Budget 2025: डिफेंस सेक्टर को क्या उम्मींदें, क्या यह वैश्विक और घरेलू जरूरतों को पूरा कर सकता है?
दिल्ली हाईकोर्ट ने सांसद राशिद इंजीनियर की याचिका पर NIA को जारी किया नोटिस, जानें क्या है माजरा
Rajouri Death: केंद्रीय मंत्री बोले- 'जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई मौतों के पीछे हो सकता है 'रहस्यमय विष'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited