51 की उम्र में लगती हैं 31 सी हसीन, ये खास ड्रिंक और फेस पैक है मलाइका अरोड़ा की ग्लोइंग स्किन का राज
मलाइका अरोड़ा दिन प्रतिदिन जवां होती जा रही हैं। ऐसे में उनके फैंस ग्लोइंग त्वचा का राज जानना चाहते हैं। आज यहां हम आपको मलाइका की ग्लो करती स्किन का राज बताने जा रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन हसीनाओं में हैं जिनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। जैसे जैसे एक्ट्रेस की उम्र बढ़ रही है। उनकी खूबसूरती भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मलाइका को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। 51 साल की उम्र में भी वो 31 सी हसीन लगती हैं। फैंस अक्सर उनती ग्लो करती स्किन का राज जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको मलाइका की ग्लो करती स्किन का राज बताने जा रहे हैं। और पढ़ें
सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा
मलाइका जैसी सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा की ख्वाहिश हर लड़की की होती है। उन्होंने हाल ही में अपनी ग्लोइंग त्वचा का राज फैंस के साथ शेयर किया है।
स्किन की देखभाल
मलाइका स्किन की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। वो घर पर ही फेस पैक तैयार कर लगाती हैं।
फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए दालचीनी पाउडर -1 चम्मच, शहद -1 चम्मच, नींबू - आधा।
ऐसे तैयार करें फेस पैक
सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें दालचीनी पाउडर, शहद और नींबू का रस डालकर एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें। जब ये सूख जाए तो चेहरा को साफ पानी से धो लें। इससे चेहरे पर चमक आएगी।
खास ड्रिंक
फेस पैक के अलावा मलाइका ग्लोइंग स्किन के लिए एक खास ड्रिंक भी पीती हैं। इसके लिए आपको चाहिए आंवला -2 (कटे हुए), हल्दी - 1/2 छोटा चम्मच, अदरक - 2 टुकड़े, काली मिर्च- 4-5, पानी- 1 गिलास, एप्पल साइडर विनेगर- 1 चम्मच।
ड्रिंक बनाने का तरीका
ड्रिंक बनाने के लिए आंवला, हल्दी, अदरक, काली मिर्च, पानी, एप्पल साइडर विनेगर को डालकर मिक्सी में अच्छी तरह ग्राइंड कर लें। फिर इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर रोज सुबह पिएं। जल्द फर्क दिखेगा।
LSG के नए कप्तान की रेस में ये तीन खिलाड़ी, रिटेन खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले चर्चा में 5 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की खूबसूरत पार्टनर
गठिया के मरीजों के लिए जहर हैं ये चीजें, खून में बढ़ाती है यूरिक एसिड, खाते ही बढ़ता है जोड़ों का दर्द
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी होंगे CSK के निशाने पर
धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं IPL 2025 में मेंटर बने ये दिग्ग्ज खिलाड़ी
'छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चौपट', राहुल गांधी के 'सेफ' वाले बयान पर BJP का पलटवार
Within 100 Kms Jaipur: घुमक्कड़ लोगों के लिए जयपुर के पास बसी है जन्नत, कम टाइम में जाओगे पहुंच
Navi Mumbai Airport: सिर्फ 17 मिनट में मुंबई से पहुंचेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट, नितिन गडकरी ने बताया कैसे
Global Capability Centers: 100 अरब डॉलर की इंडस्ट्री बनने की राह पर GCC, कुल 25 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
Krrish 4: खत्म होने वाला है इंतजार, राकेश रौशन बोले- 'अब डायरेक्ट नहीं करूंगा, पर कृष 4 जल्द ही..'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited