बेटी की उम्र की लड़की को पत्नी बना बैठे ये सितारे.. तो इतने छोटे पति संग इश्क के पेच लड़ा रहीं ये हसीनाएं

बॉलीवुड की शादियां अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं, क्यूट रोमांटिक लव स्टोरी के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स का अपने से बहुत ज्यादा छोटे या बड़े पार्टनर से शादी कर लेना भी ट्रेंडिंग है। देखें किस सेलेब ने अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी कर ली, निक प्रियंका उम्र, पति पत्नी के बीच का आइडियल एज गैप क्या है।

बॉलीवुड सेलेब्स की उम्र का अंतर
01 / 05

बॉलीवुड सेलेब्स की उम्र का अंतर

बॉलीवुड में अपनी उम्र से बहुत छोटे या बड़ी उम्र के पार्टनर्स का चुनाव करना कोई बहुत अतरंगी बात नहीं है। हालांकि बहुत ज्यादा उम्र का फासला थोड़ा दिलचस्प जरूर लग सकता है। दो बच्चों के बाप से श्रीदेवी ने 8 साल के अंतर पर शादी की, वहीं मिलिंद सोमण की पत्नी उनसे 26 साल छोटी हैं, निक पीसी से 10 साल छोटे हैं।और पढ़ें

करीना सैफ की उम्र
02 / 05

करीना सैफ की उम्र

करीना ने भी दो बच्चों के तलाकशुदा सैफ से करीब 10 साल के अंतर के साथ शादी की थी। आज दोनों के दो बेटे हैं और बहुत ही शानदार जोड़ी है।

शाहिद मीरा की उम्र
03 / 05

शाहिद मीरा की उम्र

शाहिद ने अपने से 10 साल छोटी मीरा से शादी की है। दोनों के दो बच्चे हैं, हालांकि शादी के वक्त मीरा की उम्र मात्र 21 साल की थीं और उस उम्र में खुद से इतने बड़े पति को स्वीकारना बड़ी बात है। आमतौर पर पति पत्नी के बीच 4-5 साल का फासला फिर भी ठीक माना जाता है।

हेमा धर्मेंद्र की उम्र
04 / 05

हेमा धर्मेंद्र की उम्र

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से एक पत्नी और बच्चों के बाद दूसरी शादी की थी। दोनों की उम्र के बीच करीब 13 साल का फर्क है, आज भी धर्मेंद्र का पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ है।

सायरा बानो दिलीप की उम्र
05 / 05

सायरा बानो दिलीप की उम्र

बॉलीवुड के दिग्गज दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो के बीच 22 साल का फर्क था। सायरा जी को उनके 12 साल की उम्र में ही प्यार हो गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited