Miss India 2024 निकिता पोरवाल ने जीवन में उतार लिया है ये मूलमंत्र, है सफलता का रामबाण उपाय

Miss India 2024 का खिताब निकिता पोरवाल के सिर पर सजा है। मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन की रहने वालीं निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) आने वाले मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. रेखा पांडे इस इवेंट में सेकेंड रनरअप रहीं। निकिता पोरवाल एक बेहतरीन मॉडल होने के साथ ही अच्छी एक्ट्रेस और राइटर भी हैं।

मिस इंडिया 2024 निकिता पोरवाल
01 / 05

मिस इंडिया 2024 निकिता पोरवाल

Miss India Nikita Porwal: निकिता आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। ऐसा नहीं है कि उन्हें रातोंरात सफलता मिल गई हो, इसके पीछे उनका धैर्य, कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने के हौसले का बड़ा हाथ रहा है। निकिता के अंदर छिपे राइटर ने कई सारे नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज ड्रामा लिखा है। निकिता जल्द चंबल पार नाम की इंटरनेशनल फिल्म में नजर आने वाली हैं। और पढ़ें

निकिता पोरवाल का सिद्धांत
02 / 05

निकिता पोरवाल का सिद्धांत

निकिता ने अपने लिए एक सिद्धांत बना रखा है। वह उसी सिद्धांत पर कायम रहती हैं। अपना जीवन भी इसी सिद्धांत पर जीती हैं।

निकिता के जीवन का मूलमंत्र
03 / 05

निकिता के जीवन का मूलमंत्र

निकिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके जीवन का मूलमंत्र है - ऐसे जियो कि किसी के काम आ सको, और जाओ ऐसे कि नुकसान भुलाया ना जा सके।

सफलता की सीढ़ी है ये मूलमंत्र
04 / 05

सफलता की सीढ़ी है ये मूलमंत्र

इसी मूलमंत्र को निकिता ने अपनी सफलता की सीढ़ी बनाई। वह हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा करती रहीं जिससे समाज को कुछ मिले।

मिस वर्ल्ड में भारत का नेतृत्व करेंगी निकिता
05 / 05

मिस वर्ल्ड में भारत का नेतृत्व करेंगी निकिता

आज अपनी मेहनत के दम पर ही वह उज्जैन जैसे छोटे से शहर से निकल कर मिस इंडिया के खिताब की विजेता बन गई हैं। अब वह जल्द ही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अपने वतन हिंदोस्तान को रिप्रजेंट करेंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited