Miss India 2024 निकिता पोरवाल ने जीवन में उतार लिया है ये मूलमंत्र, है सफलता का रामबाण उपाय

Miss India 2024 का खिताब निकिता पोरवाल के सिर पर सजा है। मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन की रहने वालीं निकिता पोरवाल (Nikita Porwal) आने वाले मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. रेखा पांडे इस इवेंट में सेकेंड रनरअप रहीं। निकिता पोरवाल एक बेहतरीन मॉडल होने के साथ ही अच्छी एक्ट्रेस और राइटर भी हैं।

01 / 05
Share

मिस इंडिया 2024 निकिता पोरवाल

Miss India Nikita Porwal: निकिता आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। ऐसा नहीं है कि उन्हें रातोंरात सफलता मिल गई हो, इसके पीछे उनका धैर्य, कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने के हौसले का बड़ा हाथ रहा है। निकिता के अंदर छिपे राइटर ने कई सारे नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज ड्रामा लिखा है। निकिता जल्द चंबल पार नाम की इंटरनेशनल फिल्म में नजर आने वाली हैं।

02 / 05
Share

निकिता पोरवाल का सिद्धांत

निकिता ने अपने लिए एक सिद्धांत बना रखा है। वह उसी सिद्धांत पर कायम रहती हैं। अपना जीवन भी इसी सिद्धांत पर जीती हैं।

03 / 05
Share

निकिता के जीवन का मूलमंत्र

निकिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके जीवन का मूलमंत्र है - ऐसे जियो कि किसी के काम आ सको, और जाओ ऐसे कि नुकसान भुलाया ना जा सके।

04 / 05
Share

सफलता की सीढ़ी है ये मूलमंत्र

इसी मूलमंत्र को निकिता ने अपनी सफलता की सीढ़ी बनाई। वह हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा करती रहीं जिससे समाज को कुछ मिले।

05 / 05
Share

मिस वर्ल्ड में भारत का नेतृत्व करेंगी निकिता

आज अपनी मेहनत के दम पर ही वह उज्जैन जैसे छोटे से शहर से निकल कर मिस इंडिया के खिताब की विजेता बन गई हैं। अब वह जल्द ही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अपने वतन हिंदोस्तान को रिप्रजेंट करेंगी।