Miss Universe हरनाज़ संधू इतनी बार हुईं ट्रोल.. अजीब मेकअप तो बेजोड़ कपड़ों ने बिगाड़ा सब कुछ, अब लगती हैं ऐसी Photo देख फटी रह जाएंगी आंखें

मिस यूनिवर्स 2021 रहीं हरनाज़ संधू इन दिनों वापस अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। विश्व सुंदरी हरनाज़ की अदाओं के वैसे तो लाखों दीवाने हैं, लेकिन उनके लुक्स को ट्रोल करने वाले भी कम नहीं हैं। कई कई बार खराब मेकअप तो अजीब कपड़ों के कारण हरनाज़ का मज़ाक बना है। देखें हरनाज़ संधू फोटो, हरनाज़ कौर वेट लॉस, मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर मेकअप के बिना।

Miss Universe 2021 हरनाज़ कौर संधू
01 / 06

Miss Universe 2021 हरनाज़ कौर संधू

मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज़ कौर इन दिनों फिर अपने गजब लुक्स को लेकर चर्चा में हैं। फैशन क्वीन हरनाज़ हालांकि कई कई बार अपने फैशन को लेकर ट्रोल भी हुईं हैं। लेकिन हाल ही में बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन कर हरनाज़ ने सबकी बोलती बंद कर दी है। देखें हरनाज़ कौर फोटो, बिना मेकअप के मिस यूनिवर्स।

बदल गई काया
02 / 06

बदल गई काया

हरनाज़ को मोटापे और खराब मेकअप लुक्स के लिए काफी ट्रोल किया गया है। हालांकि अब उन्होने अपना वेट लॉस कर सबको हैरान कर दिया है। वहीं उनकी ड्रेसिंग स्टाइल भी पहले अच्छी हो गई है।

हुई थीं ट्रोल
03 / 06

हुई थीं ट्रोल

इससे पहले हरनाज़ को उनके लुक्स के लिए ट्रोल किया गया है। ये स्कूप नेक की पफी ड्रेस भी बहुत खराब फिटिंग वाली लग रही है।

खराब मेकअप
04 / 06

खराब मेकअप

कपड़ों के साथ साथ हरनाज़ को गॉडी मेकअप के लिए भी ट्रोल किया गया है। इस पुराने लुक में हरनाज़ की आईब्रो तो लिपस्टिक दोनों ही काफी अजीब लग रही है। वहीं उनका माथा भी बहुत हाईलाइट हो रहा है।

ऐसा हो गया था हाल
05 / 06

ऐसा हो गया था हाल

काली डीप वी नेक की गाउन ड्रेस में भी हरनाज़ ठीक ठाक ही लगी थीं। ड्रेस के साथ सबका ध्यान उनकी नाक पर भी गया था, जो मेकअप से काफी ज्यादा ही शार्प कर दी गई थी।

रैम्प लुक
06 / 06

रैम्प लुक

लाल वेलवेट की ड्रेस और डीप वी क्रिस क्रॉस नेक वाले गाउन को भी खासा पसंद नहीं किया गया था। वेट हेयर्स वाला लुक हरनाज़ पर कम ही सूट करता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited