76 कुत्तों की निगरानी में है मिथुन का ये बंगला, सादे से एक्‍टर के शाही हैं अंदाज, इनसाइड Photos कमाल हैं कमाल

Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के (Dada Saheb Phalke Awards) पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। मिथुन करीब 400 फिल्मों में काम कर चुके हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने लगभग हर तरह के किरदार निभाए हैं। उन्हें फिल्मों के लिए तीन नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। अब 8 अक्टूबर को मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

मिथुन का बंगला
01 / 06

मिथुन का बंगला

Mithun Chakraborty Bunglow: बेहद सामान्य परिवार में जन्मे और पले-बढ़े मिथुन चक्रवर्ती आज अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। देश के कई शहरों में उनकी प्रॉपर्टीज हैं। मुंबई से ऊटी तक में उनकी कई संपत्तियां ऐसी हैं जिसे देख कोई भी दंग रह जाए। चुनावी राजनीति में भी हाथ पैर आजमा चुके मिथुन के पास ऊटी में करोड़ों के होटल के साथ ही एक आलीशान बंगला है। इस बंगले को आप फार्म हाउस भी कह सकते हैं।और पढ़ें

मिथुन का हॉलीडे हाउस
02 / 06

मिथुन का हॉलीडे हाउस

मिथुन फिल्मों की शूटिंग से छुट्टी लेकर इसी घर में अपना टाइम स्पेंड करते हैं। यहां वह अकसर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं।

सुरक्षा में तैनात हैं 76 कुत्ते
03 / 06

सुरक्षा में तैनात हैं 76 कुत्ते

मिथुन के इस बंगले की निगरानी में 76 कुत्ते लगे हैं। दरअसल मिथुन पेट्स के शौकीन हैं। उनके पास अलग-अलग नस्ल के कई कुत्ते हैं।

करते हैं ऑर्गेनिक फार्मिंग
04 / 06

करते हैं ऑर्गेनिक फार्मिंग

बंगले के अंदर ही मिथुन चक्रवर्ती खेती भी करते हैं। घर के लिए ऑर्गेनिक साग सब्जियां बंगले की चारदीवारी के अंदर ही उगाई जाती हैं।

लग्जरी सुविधाओं से लैस है बंगला
05 / 06

लग्जरी सुविधाओं से लैस है बंगला

मिथुन के इस आलीशान बंगले के अंदर ही स्विमिंग पूल, जिम और होम थियेटर है। सुख सुविधा के सारे साधन आपको मिथुन के इस बंगले में मिल जाएंगे।

होटल भी है मिथुन का
06 / 06

होटल भी है मिथुन का

ऊटी में ही मिथुन चक्रवर्ती की कई प्रॉपर्टीज हैं। उनका फाइव स्टार होटल यहां आने वालों के बीच हमेशा से चर्चा का विषय रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited