मोहम्मद शमी ने यूं पाया गंजेपन से छुटकारा.. रातों रात काले घने बाल उगाकर धड़काया सबका दिल, देखें लेटेस्ट Photos

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का हालिया ट्रांसफॉर्मेशन देख हर किसी के होश उड़ गए हैं। शमी ने सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से अपने बालों का हुलिया ही बदलवा लिया है। गंजेपन का शिकार रहे शमी का लेटेस्ट लुक देख आप भी फैन हो जाएंगे, देखें मोहम्मद शमी न्यू लुक 2024, शमी की नई फोटो।

01 / 05
Share

मोहम्मद शमी का नया लुक

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गंजेपन का शिकार शमी ने गजब का हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। और उनके काले घने बालों वाला नया लुक देख आप भी फैन हो जाएंगे।

02 / 05
Share

पीछे हो गई थी हेयरलाइन

शमी की हेयर लाइन दोनों ही साइड से काफी पीछे चली गई थी। जिस वजह से उनका गंजापन साफ नजर आता था। हालांकि अब उन्होने बालों को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर लिया है।

03 / 05
Share

आलिम हकीम का कमाल

सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने शमी को नया लुक दिया है। आलिम विराट कोहली तो धोनी को दिए शानदार हेयरकट्स के लिए काफी फेमस हुए हैं। और वे एक बार की कटिंग के लिए लाखों रुपये चार्ज करते हैं।

04 / 05
Share

गजब का लुक

नए स्टाइल के बाल में वाकई मोहम्मद शमी एकदम हीरो जैसे लग रहे हैं। वेवी नेचुरल लुक के बाल तो हेयरकट भी उनके चेहरे पर काफी सूट कर रहा है।

05 / 05
Share

फैन हुआ हर कोई

बज़ कट लुक में हल्के पफ वाला हेयर लुक शमी की घनी बीयर्ड के साथ भी जच रहा है। सोशल मीडिया पर शमी की ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं, और ये लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है।