'शिफॉन क्वीन' थीं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी.. साड़ियों के स्टाइल के आगे आलिया-ऐश भी भरती हैं पानी

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी जयपुर की गायत्री देवी की सुंदरता तो स्टाइल की लोग आज तक मिसालें देते हैं। भारत में खास तरह की शिफॉन की साड़ियों का ट्रेंड भी महारानी ने ही शुरु किया था। यहां देखें गायत्री देवी की साड़ियों का कलेक्शन, जयपुर की महारानी की फोटो, लेटेस्ट शिफॉन साड़ी, ब्लाउज डिजाइन।

01 / 05
Share

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी जयपुर की राजमाता गायत्री देवी की सादगी और खूबसूरती देख आज भी लोग घुटने टेक देते हैं। साड़ी में सुंदरता छलकाती गायत्री जी ने ही भारत में शिफॉन की साड़ियों का ट्रेंड शुरू किया था।

02 / 05
Share

खास डिजाइन की साड़ियां

महारानी गायत्री देवी बहुत ही सिंपल पेस्टल शेड्स की लाइट और कम्फर्टेबल शिफॉन साड़ियां पहना करती थीं। जिनकी प्रिंट और क्वालिटी के अंग्रेज तक दीवाने थे।

03 / 05
Share

क्वीन का एलिगेंट स्टाइल

महारानी गायत्री देवी ओपन पल्ला स्टाइल की साड़ियां खास सिर पर पल्लू लिए ड्रेप करती थीं। जिनके साथ क्लासी लुक के ब्लाउज और शानदार लगते थे।

04 / 05
Share

ब्लाउज भी थे स्टाइलिश

उस ज़माने के हिसाब से महारानी गायत्री देवी के पास साड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन था। वहीं उनके स्कूप नेक, बैलून स्लीव्स के ब्लाउज बहुत ही शानदार लगते थे।

05 / 05
Share

पर्ल्स की फैन

सिंपल, ग्रेसफुल साड़ियों के साथ हमेशा ही महारानी जी बेहद खूबसूरत पर्ल्स पहना करती थीं। बेशक ही गायत्री देवी की स्टाइल के आगे आज की हिरोइने भी फेल हैं।