सुरमई आंखें, कातिल अदाएं.. ऐसी दिखती थीं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, स्टाइल के आगे आज की आलिया-ऐश भी भरती हैं पानी
जयपुर की महारानी गायत्री देवी को भारत की सबसे खूबसूरत महारानी कहा जाता है। उनकी सुंदरता और स्टाइल के चर्चे देश-विदेश में होते थे, साड़ियों की शौकीन महारानी की फैशन चॉइसेस वाकई गजब रही हैं। देखें महारानी गायत्री देवी कैसी साड़ियां पहनती थीं, रॉयल लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन, शिफॉन साड़ी ट्रैंड, भारत की खूबसूरत रानी फोटोज।
भारत की सबसे खूबसूरत महारानी
भारत की महिलाओं की खूबसूरती के किस्से बेशक ही चारो ओर मशहूर हैं। ऐसे में क्या आप जानते है कि भारत की सबसे खूबसूरत महारानी कौन थी? जिनकी खूबसूरती तो स्टाइल की कायल अंग्रेज औरतें भी थीं। जयपुर की महारानी गायत्री देवी को भारत की सबसे सुंदर रानी के रूप में देखा जाता है।
शाही अंदाज में सादगी
खूबसूरती की मूरत रहीं महारानी गायत्री देवी की मासूमियत भरी निगाहें तो रॉयल एलिगेंट अंदाज में झलक रही सादगी का वाकई कोई जवाब नहीं है। महारानी की खूबसूरती के साथ उनकी फैशन की पसंद खासतौर से साड़ियों का कलेक्शन खूब सुर्खियां बटोरता था।
स्टाइल क्वीन ऑफ इंडिया
महारानी गायत्री देवी की साड़ियों को दुनिया भर में पसंद किया जाता था। वे देश विदेश में घूमकर खास साड़ियां बनवाती थीं। महारानी गायत्री कोई भारी-भरकम सिल्क बनारसी की नहीं बल्कि सिंपल क्लासी और एलिगेंट स्टाइल वाली शिफॉन की साड़ियां पहनती थीं।
खास था रानी साहिबा का स्टाइल
महारानी गायत्री देवी का स्टाइल बेहद खास था। पेस्टल शेड की साड़ियों का तो भारत में खास शिफॉन साड़ियों का ट्रेंड उन्होने ही शुरू किया था। क्लासी रॉयल साड़ियों के साथ साथ उनके ब्लाउज का डिजाइन भी एकदम खास होता था।
हर लिबास में सुपरहिट
रॉयल साड़ियों से लेकर जींस-टॉप वाले अंदाज में भी महारानी की अदाएं सबका दिल जीतने वाली थीं। महारानी गायत्री देवी के कपड़ों से लेकर उनकी चप्पलों के शौक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उम्र के आखिरी पढ़ाव तक महारानी की खूबसूरती और स्टाइल का जवाब नहीं था।
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited