ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, राजसी ठाठ-बाट देख भूलेंगे नीता अंबानी को भी.. साड़ी कलेक्शन के आगे तो सब फेल
बड़ौदा की महारानी राधिका राजे को भारत की सबसे खूबसूरत महारानी माना जाता है। बेशक ही महारानी का राजसी अंदाज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे। खूबसूरती के साथ साथ महारानी राधिका राजे की साड़ियों का भी जवाब नहीं है। देखें राधिका राजे गायकवाड का साड़ी ब्लाउज कलेक्शन जो नीता अंबानी की साड़ियों की डिजाइन्स को भी फेल करता है।
महारानी राधिका राजे गायकवाड
बडौदा की महारानी राधिका राजे गायकवाड की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है। भारत की सबसे खूबसूरत महारानी के पास सुंदरता के साथ साथ अच्छे फैशन का भी वरदान है। राधिका जी की रॉयल साड़ियों का स्टाइल देख बेशक आप भी फैन हो जाएंगे।
सिल्क बनारसी साड़ियां
राधिका राजे गायकवाड के पास सिल्क से लेकर बनारसी तो देश की प्रसिद्ध और महंगी साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है। बैगनी रंग की गोल्डन जरी बॉर्डर वाली ये साड़ी राधिका जी पर कमाल लग रही है।
ऑम्ब्रे बनारसी साड़ी
बनारसी सिल्क अंदाज में ये ऑम्ब्रे स्टाइल की गुलाबी लाल रंग की साड़ी बेहद प्यारी लग रही हैं। स्कूप नेक का ब्लाउज भी बहुत गजब है।
शिफॉन साड़ी
फ्लोरल प्रिंट वाली ये सिंपल और सुंदर शिफॉन की साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। ये सिंपल सी साड़ी भी इतनी शानदार लग रही है कि इसके आगे हैवी वर्क की साड़ियां फेल हैं।
थ्रेड वर्क साड़ी
बैंगनी तो नीले रंग की ये खूबसूरत थ्रेड वर्क की साड़ियों का लुक बहुत ही यूनिक है। चिड़िया, फूल और पत्ती की डिजाइन साड़ी में रॉयल टच दे रही हैं। ऐसी साड़ियों को आप सिंपल ब्लाउज के साथ भी पहन सकते है।
टिशू सिल्क साड़ी
गुलाबी और नीले रंग के कॉम्बिनेशन वाली ये टिशू सिल्क की साड़ी का भी जवाब नहीं है। राधिका जी पर वाकई ये वाली साड़ी और ड्रेपिंग स्टाइल खूब फबती है।
GHKKPM 7 Maha Twist: तो इन दो लोगों की वजह से मौत के घाट उतरा कियान, बेटे के गम में सवि से मुंह फेरेगा रजत
राजस्थान का स्विट्ज़रलैंड, घूमने के लिए विदेशी तक पूछते हैं रास्ता, अजमेर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर
शादी में ऐसे करेंगे फोटोग्राफी तो DSLR की नहीं रहेगी जरूरत, जान लें 5 सबसे कमाल टिप्स
पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
अंबानी का एंटीलिया भी फीका, घूम आओ 20000 करोड़ वाला घर, सिर्फ 150 रुपए होगा खर्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited