ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महारानी, राजसी ठाठ-बाट देख भूलेंगे नीता अंबानी को भी.. साड़ी कलेक्शन के आगे तो सब फेल

बड़ौदा की महारानी राधिका राजे को भारत की सबसे खूबसूरत महारानी माना जाता है। बेशक ही महारानी का राजसी अंदाज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे। खूबसूरती के साथ साथ महारानी राधिका राजे की साड़ियों का भी जवाब नहीं है। देखें राधिका राजे गायकवाड का साड़ी ब्लाउज कलेक्शन जो नीता अंबानी की साड़ियों की डिजाइन्स को भी फेल करता है।

01 / 06
Share

महारानी राधिका राजे गायकवाड

बडौदा की महारानी राधिका राजे गायकवाड की खूबसूरती का वाकई कोई जवाब नहीं है। भारत की सबसे खूबसूरत महारानी के पास सुंदरता के साथ साथ अच्छे फैशन का भी वरदान है। राधिका जी की रॉयल साड़ियों का स्टाइल देख बेशक आप भी फैन हो जाएंगे।

02 / 06
Share

सिल्क बनारसी साड़ियां

राधिका राजे गायकवाड के पास सिल्क से लेकर बनारसी तो देश की प्रसिद्ध और महंगी साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है। बैगनी रंग की गोल्डन जरी बॉर्डर वाली ये साड़ी राधिका जी पर कमाल लग रही है।

03 / 06
Share

ऑम्ब्रे बनारसी साड़ी

बनारसी सिल्क अंदाज में ये ऑम्ब्रे स्टाइल की गुलाबी लाल रंग की साड़ी बेहद प्यारी लग रही हैं। स्कूप नेक का ब्लाउज भी बहुत गजब है।

04 / 06
Share

शिफॉन साड़ी

फ्लोरल प्रिंट वाली ये सिंपल और सुंदर शिफॉन की साड़ी का भी कोई जवाब नहीं है। ये सिंपल सी साड़ी भी इतनी शानदार लग रही है कि इसके आगे हैवी वर्क की साड़ियां फेल हैं।

05 / 06
Share

थ्रेड वर्क साड़ी

बैंगनी तो नीले रंग की ये खूबसूरत थ्रेड वर्क की साड़ियों का लुक बहुत ही यूनिक है। चिड़िया, फूल और पत्ती की डिजाइन साड़ी में रॉयल टच दे रही हैं। ऐसी साड़ियों को आप सिंपल ब्लाउज के साथ भी पहन सकते है।

06 / 06
Share

टिशू सिल्क साड़ी

गुलाबी और नीले रंग के कॉम्बिनेशन वाली ये टिशू सिल्क की साड़ी का भी जवाब नहीं है। राधिका जी पर वाकई ये वाली साड़ी और ड्रेपिंग स्टाइल खूब फबती है।