अंबानियों के एंटीलिया से 10 गुना ज्यादा महंगा है भारत की सबसे सुंदर महारानी का घर.. करोड़ों की जायदाद पर यूं चलातीं हैं हुकुम

गुजरात के बरोड़ा की महारानी राधिका राजे की खूबसूरती के चर्चे चारों ओर हैं, उन्हें आज के भारत की सबसे खूबसूरत महारानी कहा जाता है। जो साड़ी पहन गजब की अदाएं बिखेरती हैं, महारानी राधिका की खूबसूरती के साथ उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का भी जवाब नहीं, वे जिस घर में रहती हैं वो अंबानी के एंटीलिया से भी ज्यादा महंगा तो ब्रिटेन के महल से बड़ा है।

01 / 05
Share

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी

बरोड़ा के शादी परिवार की महारानी राधिका राजे गायकवाड को भारत की सबसे खूबसूरत महारानी कहते हैं। राधिका जी की खूबसूरती तो लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर ही सुर्खियों में रहती है। महारानी अपने पति और बेटियों के साथ भारत के सबसे महंगे घर में रहती हैं।और पढ़ें

02 / 05
Share

दुनिया का सबसे बड़ा घर

महाराज समरजीत सिंह और राधिका राजे जी का घर इस दुनिया का सबसे बड़ा घर है। जिसकी कीमत तो करोड़ों में है ही साथ ही ये जितने वर्ग में फैला हुआ है उसका भी कोई मुकाबला नहीं है। और पढ़ें

03 / 05
Share

एंटीलिया से 10 गुना महंगा

महारानी राधिका राजे का घर अंबानियों के एंटीलिया से 10 गुना ज्यादा महंगा है, जिसकी कीमत करीब 24,000 करोड़ रुपये के आस पास है। वहीं ये करीब 3,04,92,000 स्क्वेयर फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है।और पढ़ें

04 / 05
Share

कितने हैं कमरे

महारानी के घर में करीब 170 कमरे हैं, इतने एकड़ में फैले इस दुनिया के सबसे बड़े नीजी घर की तुलना अक्सर ब्रिटेन के बकिंगघम पैलेस से होती है। हालांकि वो इससे काफी छोटा है।और पढ़ें

05 / 05
Share

क्या है नाम

वडोदरा की गायकवाड राजपरिवार का शाही महल लक्ष्मी विलास पैलेस इस दुनिया का सबसे बड़ा नीजी घर है। जिसकी खूबसूरती देख आपका मन भी मोहित हो जाएगा। आप इस महल के एक हिस्से को टूरिस्ट बन विजिट भी कर सकते हैं।और पढ़ें