होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, नजारा देखकर रोमांचित हो उठेंगे आप- Photos

​Most Beautiful Railway Stations in India: मोदी सरकार में कई रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ है और कभी खंडहर जैसे नजर आने वाले रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसे नजर आते हैं। हालांकि भारत में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो पहले से ही बेहद खूबसूरत हैं और यहां पहुंचने पर रेलवे स्टेशनों की खूबसूरती पर्यटकों का मन मोह लेती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे।

वृहद नेटवर्क वृहद नेटवर्क
01 / 08
Share

वृहद नेटवर्क

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे वृहद रेलवे नेटवर्क में से एक है। रेलवे की कुल लंबाई ६७,४१५ किलोमीटर है। भारतीय रेलवे रोजाना २३१ लाख यात्रियों और ३३ लाख टन माल ढोती है। भारत में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या 7,000 और 8,500 के बीच अनुमानित है। इन स्टेशनों में कुछ रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत हैं।

अम्बासा अम्बासा
02 / 08
Share

अम्‍बासा

त्रिपुरा के धलाई जिला का एक छोटा सा स्‍टेशन है अम्‍बासा। घने जंगलों और पहाड़‍ियों के बीच बना यह स्‍टेशन बेहद खूबसूरत है।

03 / 08
Share

​दूधसागर​

कोंकण रेलवे के रूट पर गोवा के नजदीक दूधसागर झरने तक पहुंचने के लिए इस स्‍टेशन का इस्तेमाल होता है। इस स्‍टेशन पर केवल एक प्‍लैटफॉर्म है। ​

04 / 08
Share

कारवार

कर्नाटक का कारवार रेलवे स्‍टेशन बेहद खूबसूरत और हरा भरा है। कोंकण रेलवे के तहत आने वाला यह स्टेशन पर्यटकों को लुभाता है।

05 / 08
Share

काठगोदाम

उत्तराखंड में नैनीताल से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर स्थित काठगोदाम रेलवे स्‍टेशन से कई मशहूर ट्रेनें गुजरती हैं। यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।

06 / 08
Share

माता वैष्णो देवी कटरा

जम्मू कश्मीर में वैसे तो कई बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन हैं लेकिन माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन की बात ही अलग है। ​

07 / 08
Share

New Haflong Railway Station

असम का न्यू हाफलंग रेलवे स्‍टेशन गुवाहाटी और सिलचर को जोड़ता है। यह स्टेशन बहुत सुंदर है।

08 / 08
Share

श्रीनगर

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है तो श्रीनगर के इस खूबसूरत रेलवे स्टेशन को स्वर्ग का द्वार कहा जा सकता है। श्रीनगर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती का हर कोई कायल है।