तलाक की खबर सुन फूट-फूटकर रोए फैंस, इन सेलेब्स के Divorce ने दिया झटका, प्यार से उठा लोगों का भरोसा

Famous Indian Divorces: शादी या तलाक किसी का भी बेहद निजी मामला होता है। हालांकि जब बात सेलिब्रिटी की हो तो इंटरनेट के जमाने में कुछ भी निजी नहीं रह गया है। देश में कई मशहूर हस्तियों के तलाक ऐसे हुए जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। इनमें से कुछ ने लोगों को हैरान किया तो कुछ ने फैंस को सदमा भी पहुंचाया किया।

भारत के चंद चर्चित तलाक
01 / 06

भारत के चंद चर्चित तलाक

Famous Divorces in India: भारत में कई तलाक ऐसे हुए जिसे सुन लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। लोगों को यकीन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो करना नहीं चाहते थे। दरअसल उनका दिल ये मानने को तैयार ही नहीं था कि एक दूसरे के प्यार के समुंदर में गोता खाने वाले उनके दो पसंदीदा लोगों ने तलाक कैसे ले लिया। आइए डालते हैं नजर ऐसे ही चंद नामों पर, जिनके तलाक ने लोगों को हैरान कर दिया:और पढ़ें

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला
02 / 06

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला देश की हाई प्रोफाइल शादियों में से एक थी। दोनों की शादी करीब 19 साल चली। 2004 में शादी करने वाले सचिन और सारा साल 2023 में आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग हो गए।

रितिक रोशन और सुजैन खान
03 / 06

रितिक रोशन और सुजैन खान

रितिक और सुजैन की प्रेम कहानी किसी फिल्म की स्टोरी की तरह थी। उनका तलाक भी बड़े नाटकीय ढंग से हुआ। फैंस को यकीन ही नहीं हुआ कि रितिक को सुजैन ने डिवोर्स दे दिया। दोनों साल 2013 में एक दूसरे से अलग हो गए थे।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक
04 / 06

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक

भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों आपसी सहमति से अलग हो चुके हैं। दोनों के तलाक ने फैंस को खूब निराश किया।

करिश्मा कपूर और संजय कपूर
05 / 06

करिश्मा कपूर और संजय कपूर

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने पति संजय कपूर के साथ 2016 में तलाक ले लिया था। तलाक के वक्त करिश्मा ने जिस तरह के आरोप संजय पर लगाए थे उसने हर किसी को हैरान कर दिया था।

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी
06 / 06

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी

साल 2012 में शिखर धवन ने आयशा से शादी की थी। सितंबर 2021 में आयशा ने धवन से अलग होने का फैसला कर क्रिकेट फैंस को बहुत निराश किया था। दरअसल इन दोनों की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited