ये है दुनिया की सबसे महंगी साड़ी.. सालों में बनकर होती है तैयार, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें
साड़ियों का स्टाइल बेशक ही कभी भी फैशन से बाहर नहीं जा सकता है, भारत में वैसे तो तरह तरह की साड़ियां मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी साड़ी कौन सी है, जिसे बनाने में सालों का समय लग जाता है। देखें दुनिया की सबसे महंगी साड़ी ब्लाउज डिजाइन।
भारत में साड़ियों का फैशन
साड़ियों की स्टाइल के मामले में सिल्क, चंदेरी, बनारसी से लेकर कांजीवरम आदि तक की साड़ियों का हमेशा ही गजब जलवा रहता है। साड़ियों के मामले में नीता अंबानी की साड़ियां हमेशा कीमत तो स्टाइल में अव्वल रहती हैं। उनकी विवाह पट्टू साड़ी की कीमत भी लाखों मे बताई गई है।
सबसे महंगी साड़ी
वैसे तो मार्केट में आपको 500 से लेकर लाखों तक की साड़ियां मिल जाएंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, सबसे महंगी साड़ी कौन सी है।
ये वाली साड़ी
एक रिपोर्ट के मुताबिक कांजीवरम गोल्ड साड़ी को दुनिया की सबसे महंगी साड़ी कहा गया है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस पास है।
इतने समय में होती है तैयार
इस कांजीवरम की साड़ी को बनाने में करीब 1 साल तक का समय लगता है। और इसकी शाईन आपको दूर से ही अलग दिख जाएगी।
हाथों से बनती है
ये साड़ियां शुद्ध शहतूत रेशम के धागे से बुनी जाती हैं। शहतूत रेशम को मलबरी सिल्क भी कहते हैं। कांजीवरम साड़ियों के निर्माण में प्रयोग होने वाला शुद्ध शहतूत रेशम दक्षिण भारत में पैदा होता है।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited