ये है दुनिया की सबसे महंगी साड़ी.. सालों में बनकर होती है तैयार, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें

साड़ियों का स्टाइल बेशक ही कभी भी फैशन से बाहर नहीं जा सकता है, भारत में वैसे तो तरह तरह की साड़ियां मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी साड़ी कौन सी है, जिसे बनाने में सालों का समय लग जाता है। देखें दुनिया की सबसे महंगी साड़ी ब्लाउज डिजाइन।

01 / 05
Share

भारत में साड़ियों का फैशन

साड़ियों की स्टाइल के मामले में सिल्क, चंदेरी, बनारसी से लेकर कांजीवरम आदि तक की साड़ियों का हमेशा ही गजब जलवा रहता है। साड़ियों के मामले में नीता अंबानी की साड़ियां हमेशा कीमत तो स्टाइल में अव्वल रहती हैं। उनकी विवाह पट्टू साड़ी की कीमत भी लाखों मे बताई गई है।

02 / 05
Share

सबसे महंगी साड़ी

वैसे तो मार्केट में आपको 500 से लेकर लाखों तक की साड़ियां मिल जाएंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, सबसे महंगी साड़ी कौन सी है।

03 / 05
Share

ये वाली साड़ी

एक रिपोर्ट के मुताबिक कांजीवरम गोल्ड साड़ी को दुनिया की सबसे महंगी साड़ी कहा गया है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस पास है।

04 / 05
Share

इतने समय में होती है तैयार

इस कांजीवरम की साड़ी को बनाने में करीब 1 साल तक का समय लगता है। और इसकी शाईन आपको दूर से ही अलग दिख जाएगी।

05 / 05
Share

हाथों से बनती है

ये साड़ियां शुद्ध शहतूत रेशम के धागे से बुनी जाती हैं। शहतूत रेशम को मलबरी सिल्क भी कहते हैं। कांजीवरम साड़ियों के निर्माण में प्रयोग होने वाला शुद्ध शहतूत रेशम दक्षिण भारत में पैदा होता है।