ये हैं भारत के 5 सबसे स्टाइलिश मर्द, लिस्ट में 'औरंगजेब' के सौतेले भाई भी शामिल
Most Stylish Indian Men: कई ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। इनमें से कुछ तो ऐसे भी है जिन्होंने ना सिर्फ अपनी उपलब्धि बल्कि अपने फैशन और स्टाइल से भी लोगों को अपना मुरीद बनाया है। इन लोगों ने फैशन और स्टाइल को पूरी तरह से नई परिभाषा दी है। इनके स्टाइल के आगे बड़े से बड़े सुपरमॉडल भी फेल हैं। इस फेहरिस्त में बॉलीवुड सेलब्रिटीज से लेकर राजपरिवार के सदस्य, खिलाड़ी और बिजनेसमैन तक शामिल हैं।

सबसे सटाइलिश भारतीय मर्द
Most Stylish Men in India: यहां हम नजर डालेंगे भारत के 5 सबसे स्टाइलिश मर्दों पर। इन लोगों ने अपने स्टाइल के जरिए बताया है कि फैशिन सिर्फ डिजाइनर कपड़े पहनने का नाम नहीं है बल्कि यह व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और आत्म-अभिव्यक्ति का प्रतिबिंब है। इन लोगों ने बताया है कि आखिर वह क्यों देश के सबसे स्टाइलिश मर्द हैं।

शाहरुख खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सबसे स्टाइलिश इंडियन हैं। वह हमें सिखाते हैं कि असली स्टाइल आपके पहने हुए कपड़े नहीं हैं, बल्कि यह है कि आप उन्हें कैसे पहनते हैं। शाहरुख कहते भी हैं कि एक साधारण पोशाक तब असाधारण दिख सकती है जब आप उसे संयम और आत्मविश्वास के साथ पहनते हैं।

पद्मनाभ सिंह
पद्मनाभ सिंह जयपुर राजघराने के वर्तमान राजा है। शाहरुख के बाद वह दूसरे सबसे स्टाइलिश भारतीय हैं। उनका स्टाइल आधुनिकता के साथ-साथ शाही शान का भी प्रतीक हैं। उनके पहनावे और व्यक्तित्व में पारंपरिकता और आधुनिकता का गजब का संगम है।

विराट कोहली
दुनियाभर को अपने खेल से अपना मुरीद बनाने वाले विराट कोहली का स्टाइल कई बार लोगों को हैरान कर चुका है। चाहे स्पोर्ट्स वियर हो या फिर पार्टी वियर या फिर डेली वियर, कोहली ने दिखा दिया है कि लोग उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा स्टाइल आइकन क्यों कहते हैं।

करण जौहर
सबसे स्टाइलिश भारतीय मर्दों की फेहरिस्त में अगला नाम है करण जौहर का। करण जौहर कितने स्टाइलिस्ट हैं ये किसी से छिपा नहीं है। लाख बॉडी शेमिंग के बाद भी करण अपने स्टाइल और फैशन से ट्रोलर्स को चिढ़ाते रहते हैं।

राहुल खन्ना
राहुल और अक्षय खन्ना सौतेले भाई हैं। अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म छावा में औरंगजेब के किरदार से चर्चा में हैं। वहीं राहुल अकसर अपने स्टाइल से लोगों को सरप्राइज करते रहते हैं। चाहे वह जींस के साथ कैजुअल शर्ट हो या सिलवाया हुआ सूट, राहुल अपने लुक को क्लीन, क्रिस्प और एलीगेंट बनाए रखते हैं। वह अपने फैशन से साबित करते हैं कि सादगी भी उतनी ही प्रभावशाली हो सकती है जितनी बोल्ड स्टेटमेंट।

IPL 2025 के प्लेऑफ में एंट्री से कितनी दूर है आरसीबी, जानें समीकरण

पंजाब की टीम में हुई 6 फुट 7 इंच लंबे प्लेयर की एंट्री

Photos: भूतकाल के कुछ ऐसे खतरनाक जानवर, जिनके देखना तो दूर उनके बारे में सोचना भी नहीं चाहेंगे आप

बालों में रेखा-हेमा की फोटो लगाएं कान्स पहुंच गई नितांशी, झालर-मोती वाली साड़ी पहन यहां कर गई गलती

हो गया खुलासा, विराट ने रिटायरमेंट से पहले इस करीबी से की थी बात

Madhya Pradesh: 'लाड़ली बहना योजना' के दो साल पूरे, सवा करोड़ बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर

दिल्ली-मेरठ Namo Bharat कॉरिडोर का बड़ा काम पूरा, बारापुला फ्लाईओवर पर रखा गया स्टील स्पैन; कब खुलेगा रूट?

युवक ने अपनी मां के 'चांदी के कड़ों' के लिए किया हंगामा, लेट गया उसकी चिता पर

वीरांगना दुर्गावती बाघ सेंचुरी में छोड़े जाएंगे चीते, विदेशी नस्लों का होगा दीदार; जानें MP में कितने टाइगर?

Rahul Gandhi News: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल के खिलाफ 2 FIR दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited