भारत की सबसे सुंदर महारानी की मां के आगे हर हसीना भरती है पानी.. सालों पहले भी गजब था फैशन का जलवा, तीसरी फोटो देख उड़ेंगे होश

भारत की सबसे स्टाइलिश महारानी के रूप में मशहूर कूच बेहार की रानी इंदिरा देवी आज की हसीनाओं को भी कांटे की टक्कर देती हैं। इंदिरा देवी भारत की सबसे खूबसूरत रानी के रूप में मशहूर जयपुर की गायत्री देवी की मां भी हैं। इंदिरा देवी की पुरानी तस्वीरें देख आप भी उनके हुस्न के कायल हो जाएंगे, देखें रॉयल फैमिली फोटो, इंदिरा देवी साड़ी कलेक्शन।

01 / 05
Share

भारत की सबसे खूबसूरत महारानी की मां

कूच बेहार की महारानी इंदिरा देवी की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। भारत की सबसे सुंदर रानी गायत्री देवी ऑफ जयपुर की मां इंदिरा देवी देश की सबसे स्टाइलिश महारानी रही हैं। जिनकी साड़ियों का फैशन तो गहनों की डिजाइन देख अच्छे अच्छों की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती थी।

02 / 05
Share

महारानी का रॉयल लुक

महारानी इंदिरा देवी का रॉयल साड़ी वाला लुक देख आज भी लोग उनके कायल हैं। इंदिरा देवी अक्सर ही सिंपल ज़री बॉर्डर वाली पेस्टल शेड की साड़ियां पहना करती थीं। उनका साड़ी ब्लाउज फैशन दुनिया भर में मशहूर था।

03 / 05
Share

वेस्टर्न लुक भी कमाल

साड़ियों के साथ साथ महारानी इंदिरा देवी उस जमाने में वेस्टर्न स्टाइलिश ड्रेसेज भी खूब फ्लॉन्ट करती थीं। वाइट साटन की फ्रिल वाली मैक्सी स्कर्ट ड्रेस तो पर्ल बो और गजब की ज्वेलरी का डिजाइन एकदम सुपरहिट है।

04 / 05
Share

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल

महारानी इंदिरा देवी की आंखों से अलग थी राजसी शान छलकती थी, तो उनकी हर अदा बोल्ड और ब्यूटीफुल है। महारानी की साड़ी पहनने के स्टाइल से लेकर उनका वेवी बन हेयरस्टाइल तो बेशकीमती पर्ल और रत्नों वाली ज्वेलरी का फैशन आज तक कोई मैच नहीं कर पाया है।

05 / 05
Share

जवानी की तस्वीरे

महारानी इंदिरा देवी की जवानी की तस्वीरों में उनके चेहरे की मासूमियत बेहद प्यारी लग रही है। कॉटन से लेकर सिल्क, बनारसी साड़ियों तक में महारानी गजब लगती थीं। झालर वाले पर्ल नेकलेस उनका स्टाइल स्टेटमेंट थे, वे हर आउटफिट संग अपने बेशकीमती पर्ल्स पहनती ही थीं।