गर्मी की शादियों में ट्राई करें Mouni Roy की ये हेयरस्टाइल्स, आएगा दुल्हन सा प्यारा लुक

गर्मी की शादियों में जिनता मुश्किल ड्रेस चुनना है, उतना ही बाल संवारना भी इसलिए शादी पार्टियों में आप मौनी रॉय जैसी ये ईजी और हसीन हेयरस्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं। देखें मौनी रॉय की 7 सबसे बेस्ट हेयरस्टाइल्स जो वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ इंडियन वियर संग भी खूब खिलेंगी।

01 / 07
Share

स्लीक पोनी या बन

गर्मी की शादियों में लहंगे या सूट के साथ कोई ऐसी हेयरस्टाइल बनानी है, जो अच्छी भी लगे और गर्मी भी न लगे। तो मौनी रॉय जैसी स्लीक पोनीटेल या बन बनाया जा सकता है, काफी प्यारा लुक आएगा।

02 / 07
Share

कर्ल्स

स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह के हैवी कर्ल्स काफी अट्रेक्टिव लगेंगे, आप ऐसे कर्ल्स को वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

03 / 07
Share

मेसी बन

बन वाला हेयरस्टाइल हमेशा ही हसीन लगता है, आप इस तरह का मेसी लुक वाला बन बना सकती हैं। साड़ी, लंहगे से मैचिंग रंग का फूल भी इस हेयरस्टाइल के साथ खूब जचेगा।

04 / 07
Share

ट्विस्टेड हेयर्स

वेव्स वाली ऐसी ट्विस्टेड हेयरस्टाइल भी अच्छा लुक देगी, शादियों में आप ऐसे एथनिक लुक में ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं।

05 / 07
Share

ब्रेडेड पोनी टेल

ब्रेड्स वाली ऐसी चोटी हर ओकेजन और आउटफिट के साथ जचती है, वहीं शादियों में क्लासिक लुक के लिए तो हेयरस्टाइल एकदम मस्त हो सकती है।

06 / 07
Share

गजरा बन

बालों में गजरा लगाना पसंद है, तो गर्मी की शादियों में देसी लुक के लिए ऐसा जूडा बहुत अच्छा लगेगा। आप इसको साइड या मिडिल पार्टिशन के साथ बना सकती हैं।

07 / 07
Share

ओपन हेयर्स

स्ट्रेट किए हुए बालों का अलग ही लुक होता है, गर्ल्स शादियों में ऐसे बाल स्ट्रेट कर साइड या मिडिल पार्टिशन कर बालों का खुला रख सकती हैं।