गर्मी की शादियों में ट्राई करें Mouni Roy की ये हेयरस्टाइल्स, आएगा दुल्हन सा प्यारा लुक
गर्मी की शादियों में जिनता मुश्किल ड्रेस चुनना है, उतना ही बाल संवारना भी इसलिए शादी पार्टियों में आप मौनी रॉय जैसी ये ईजी और हसीन हेयरस्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं। देखें मौनी रॉय की 7 सबसे बेस्ट हेयरस्टाइल्स जो वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ इंडियन वियर संग भी खूब खिलेंगी।
स्लीक पोनी या बन
गर्मी की शादियों में लहंगे या सूट के साथ कोई ऐसी हेयरस्टाइल बनानी है, जो अच्छी भी लगे और गर्मी भी न लगे। तो मौनी रॉय जैसी स्लीक पोनीटेल या बन बनाया जा सकता है, काफी प्यारा लुक आएगा।
कर्ल्स
स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह के हैवी कर्ल्स काफी अट्रेक्टिव लगेंगे, आप ऐसे कर्ल्स को वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।
मेसी बन
बन वाला हेयरस्टाइल हमेशा ही हसीन लगता है, आप इस तरह का मेसी लुक वाला बन बना सकती हैं। साड़ी, लंहगे से मैचिंग रंग का फूल भी इस हेयरस्टाइल के साथ खूब जचेगा।
ट्विस्टेड हेयर्स
वेव्स वाली ऐसी ट्विस्टेड हेयरस्टाइल भी अच्छा लुक देगी, शादियों में आप ऐसे एथनिक लुक में ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं।
ब्रेडेड पोनी टेल
ब्रेड्स वाली ऐसी चोटी हर ओकेजन और आउटफिट के साथ जचती है, वहीं शादियों में क्लासिक लुक के लिए तो हेयरस्टाइल एकदम मस्त हो सकती है।
गजरा बन
बालों में गजरा लगाना पसंद है, तो गर्मी की शादियों में देसी लुक के लिए ऐसा जूडा बहुत अच्छा लगेगा। आप इसको साइड या मिडिल पार्टिशन के साथ बना सकती हैं।
ओपन हेयर्स
स्ट्रेट किए हुए बालों का अलग ही लुक होता है, गर्ल्स शादियों में ऐसे बाल स्ट्रेट कर साइड या मिडिल पार्टिशन कर बालों का खुला रख सकती हैं।
कलयुग में संजीवनी से कम नहीं ये हरे रंग के पत्ते, कोलेस्ट्रॉल को बाहर कर, पेट को कर देते हैं अंदर
घूमना पसंद है, तो आपके लिए हैं ये 5 नौकरियां, लाखों में होगी कमाई
Anupama 7 MAHA Twist: प्रेम की दादी को हार्ट अटैक देगी अनुपमा, राही की खुशियों पर काल बन मंडराएगी माही
51 साल के सोनू सूद फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, नॉनवेज नहीं प्रोटीन के लिए खाते हैं ये देसी चीज, 30 जैसे हैं यंग
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज इस खिलाड़ी के लिए अग्निपरीक्षा, फेल होते ही टीम से छुट्टी पक्की
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited