दुर्गा पूजा के लिए परफेक्ट हैं मौनी रॉय के ये साड़ी लुक्स, खूबसूरत अंदाज के लिए करें रिक्रिएट

दुर्गा पूजा पर सुंदर साड़ी पहनना चाहती हैं तो मौनी रॉय के साड़ी लुक्स को फॉलो करें। एक्ससेरीज से लेकर ड्रेपिंग स्टाइल तक में मौनी का खूबसूरत अंदाज देखने को मिलता है। दुर्गा पूजा के लिए ये साड़ियां एकदम परफेक्ट रहेंगी।

01 / 06
Share

एलिगेंट लुक के लिए मौनी रॉय जैसे सिल्क की साड़ी हैवी ज्वैलरी संग पहनें।

02 / 06
Share

खुले बाल और कजरारी नैन के साथ सीक्विन साड़ी आपको पंडाल की क्वीन बना देगी।

03 / 06
Share

सफेद रंग की ग्रेस ही अलग होती है। दुर्गा पूजा में प्योरिटी के इस रंग को जूलरी संग पहनें।

04 / 06
Share

थोड़ा डिफरेंट कलर पहनेंगी तो अंदाज को खूब तारीफ भी मिलेगी।

05 / 06
Share

लाल रंग भी दुर्गा पूजा के लिए शुभ माना जाता है। बॉर्डर वर्क वाली साड़ी खूब जंचेगी।

06 / 06
Share

ब्लैक साड़ी विद गोल्डन टच - इस अंदाज पर कैसे कोई फिदा नहीं होगा।