शादी-पार्टी के लिए बेस्ट हैं Mouni Roy के ये इंडो-वेस्टर्न लहंगा लुक्स , गर्ल्स करें ट्राई

mouni roy indo western lehenga designs girls see latest lehenga for wedding party

01 / 05
Share

इंडो वेस्टर्न लहंगा

जंगल प्रिंट की एम्ब्रॉयडरी वाला ये ए लाइन फिट का लहंगा बहुत ही प्यारा लग रहा है। मॉर्डन लुक वाले इस लहंगे के साथ मॉनी ने चोकोर लुक वाल चोली पहनी है।

02 / 05
Share

स्लिट पैटर्न लहंगा

काले सीक्वेंस और नेट वर्क वाला ये स्लिट पैटर्न का लहंगा बहुत ही क्लासी लग रहा है। स्लिट वाले इस लहंगे के साथ मॉनी ने स्वीटहार्ट हॉल्टर नेक वाला बिकनी ब्लाउज पहना है।

03 / 05
Share

आइवरी लहंगा

आइवरी शेड पर गोल्डन बीड्स के वर्क वाला ये लहंगा बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है। ए लाइन लहंगे के साथ मॉनी ने यू नेक का ब्लाउज पहना है, आप इस लहंगे को गोल्डन ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।

04 / 05
Share

फिश कट लहंगा

लाल मिरर वर्क के लहंगे के साथ मॉनी ने लेदर का बिकिनी कॉर्सेट पहना है। फिश कट पैटर्न का ये लहंगा गर्ल्स कॉकटेल या डांस पार्टी में पहन सकती हैं।

05 / 05
Share

चिकनकारी लहंगा

सफेद चिकनकारी लहंगे को मॉनी ने मैचिंग चोली के साथ स्टाइल किया है, आप इस लहंगे को किसी कंट्रास्ट के ब्लाउज पर भी पहन सकती हैं।