नागिन Mouni Roy ने मारी तेज़ दहाड़! बनी 'बदमाश' नाम के बाघ थीम रेस्टोरेंट की मालकिन

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने बॉम्बे के अंधेरी में बहुत ही शानदार कैफे रेस्टोरेंट खोला है। बदमाश नाम के इस रेस्टो-क्लब की थीम बाघ और जंगल के आस पास बनाई गई है। धमाकेदार लॉन्च के साथ मौनी ने अपना रेस्टोरेंट चालू किया है, देखें शानदार पिक्स और खासियत

मौनी बनी मालकिन
01 / 06

मौनी बनी मालकिन

मौनी रॉय ने बॉम्बे के अंधेरी में बहुत ही कूल थीम का रेस्टो-कैफे खोला है। बदमाश नाम के इस रेस्टोरेंट में देसी से लेकर विदेशी क्यूजिन्स तक बहुत ही लजीज मील सर्व की जाएगी।

शेयर की शानदार पिक्स
02 / 06

शेयर की शानदार पिक्स

वाइल्ड थीम रेस्टरेंट की कुछ शानदार फोटोज हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटोज में साफ है कि ये रेस्टो-कैफे कितनी हरियाली और हैप्पी वाइब्स वाला है।

लजीज खाना
03 / 06

लजीज खाना

मौनी के इस रेस्टोरेंट में देसी पाव भाजी से लेकर मोमोज, पनीर टिक्का, पिज़्जा, चाइनीज़, वेज और नॉन वेज की गजब वैराइटीज उपलब्ध हैं।

बदमाश क्लब अंधेरी
04 / 06

बदमाश क्लब अंधेरी

बदमाश नाम के इस रेस्टोरेंट की थीम बाघ और हरियाली वाली है। अंधेरी में मौनी ने इसे बहुत ही कीमती प्रॉपर्टी पर अपनी पसंद और दिल से बनवाया है।

ड्रिंक्स भी है शामिल
05 / 06

ड्रिंक्स भी है शामिल

खाने के साथ साथ इस शानदार कैफे रेस्टोरेंट में कॉकटेल्स और मॉकटेल्स तक की भरमार है। यहां आकर आप ड्रिंक्स पीकर वाइल्ड हो सकते हैं।

धमाकेदार लॉन्च
06 / 06

धमाकेदार लॉन्च

पिछले हफ्ते ही मौनी के इस शानदार बदमाश रेस्टोरेंट की धमाकेदार ओपनिंग हुई थी। जिसमें सिनेमा जगत के बड़े बडे़ सितारों ने शिरकत की थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited