नागिन Mouni Roy ने मारी तेज़ दहाड़! बनी 'बदमाश' नाम के बाघ थीम रेस्टोरेंट की मालकिन

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने बॉम्बे के अंधेरी में बहुत ही शानदार कैफे रेस्टोरेंट खोला है। बदमाश नाम के इस रेस्टो-क्लब की थीम बाघ और जंगल के आस पास बनाई गई है। धमाकेदार लॉन्च के साथ मौनी ने अपना रेस्टोरेंट चालू किया है, देखें शानदार पिक्स और खासियत

01 / 06
Share

मौनी बनी मालकिन

मौनी रॉय ने बॉम्बे के अंधेरी में बहुत ही कूल थीम का रेस्टो-कैफे खोला है। बदमाश नाम के इस रेस्टोरेंट में देसी से लेकर विदेशी क्यूजिन्स तक बहुत ही लजीज मील सर्व की जाएगी।

02 / 06
Share

शेयर की शानदार पिक्स

वाइल्ड थीम रेस्टरेंट की कुछ शानदार फोटोज हाल ही में मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटोज में साफ है कि ये रेस्टो-कैफे कितनी हरियाली और हैप्पी वाइब्स वाला है।

03 / 06
Share

लजीज खाना

मौनी के इस रेस्टोरेंट में देसी पाव भाजी से लेकर मोमोज, पनीर टिक्का, पिज़्जा, चाइनीज़, वेज और नॉन वेज की गजब वैराइटीज उपलब्ध हैं।

04 / 06
Share

बदमाश क्लब अंधेरी

बदमाश नाम के इस रेस्टोरेंट की थीम बाघ और हरियाली वाली है। अंधेरी में मौनी ने इसे बहुत ही कीमती प्रॉपर्टी पर अपनी पसंद और दिल से बनवाया है।

05 / 06
Share

ड्रिंक्स भी है शामिल

खाने के साथ साथ इस शानदार कैफे रेस्टोरेंट में कॉकटेल्स और मॉकटेल्स तक की भरमार है। यहां आकर आप ड्रिंक्स पीकर वाइल्ड हो सकते हैं।

06 / 06
Share

धमाकेदार लॉन्च

पिछले हफ्ते ही मौनी के इस शानदार बदमाश रेस्टोरेंट की धमाकेदार ओपनिंग हुई थी। जिसमें सिनेमा जगत के बड़े बडे़ सितारों ने शिरकत की थी।