Cannes में Mrunal Thakur बनीं आशिकी गर्ल, 90 के दशक की दिलाई याद - देखें उनका खूबसूरत हुड फ्यूजन लुक
Mrunal Thakur Cannes 2023 Look: कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे लुक में मृणाल ठाकुर एक स्टनिंग फ्यूजन लुक में नजर आईं। उन्होंने हुड वाली ड्रेस कैरी की है जिसे अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। कान फिल्म फेस्टिवल में हुड ड्रेस कैरी करने वालीं मृणाल पहली एक्ट्रेस बनी हैं।
01 / 07
कान फिल्म फेस्टिवल से मृणाल ठाकुर का तीसरा लुक सामने आया है।
02 / 07
इसमें उन्होंने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ एक हुड कुट्योर पहना है।
03 / 07
कान में ऐसे लुक को कैरी करने वालीं वह पहली एक्ट्रेस हैं।
04 / 07
फुल स्लीव्स की नी लेंथ ड्रेस के साथ मृणाल ने हुड को कैरी किया है।
05 / 07
उन्होंने दीओसा के ईयररिंग्स और क्रिश्चियन लुबाउटिन के जूतों से अपने लुक को पूरा किया है।
06 / 07
मृणाल का इस लुक के साथ न्यूड मेकअप बहुत जंच रहा है।
07 / 07
इस ड्रेस के साथ मृणाल ने फैशन क्वीन के तौर पर खुद को फिर साबित किया है।
लेटेस्ट फोटोज़
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों में होगी टक्कर
Auto Expo में शोकेस हुई उड़ने वाली टैक्सी, जल्द सर्विस देने लगेगी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की उम्र में है इतना अंतर
Stars Spotted Today: अस्पताल से सर्जरी करवाकर वापस घर लौटे सैफ अली खान, जींस-टीशर्ट में स्पॉट हुईं करीना कपूर
Bihar Bullet Train: बिहार में गर्दा उड़ाएगी बुलेट ट्रेन, 250 किमी. से भरेगी रफ्तार; किसानों की रुपयों से भर जाएगी झोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited