Cannes में Mrunal Thakur बनीं आशिकी गर्ल, 90 के दशक की दिलाई याद - देखें उनका खूबसूरत हुड फ्यूजन लुक
Mrunal Thakur Cannes 2023 Look: कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे लुक में मृणाल ठाकुर एक स्टनिंग फ्यूजन लुक में नजर आईं। उन्होंने हुड वाली ड्रेस कैरी की है जिसे अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। कान फिल्म फेस्टिवल में हुड ड्रेस कैरी करने वालीं मृणाल पहली एक्ट्रेस बनी हैं।
01 / 07
कान फिल्म फेस्टिवल से मृणाल ठाकुर का तीसरा लुक सामने आया है।
02 / 07
इसमें उन्होंने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया हुआ एक हुड कुट्योर पहना है।
03 / 07
कान में ऐसे लुक को कैरी करने वालीं वह पहली एक्ट्रेस हैं।
04 / 07
फुल स्लीव्स की नी लेंथ ड्रेस के साथ मृणाल ने हुड को कैरी किया है।
05 / 07
उन्होंने दीओसा के ईयररिंग्स और क्रिश्चियन लुबाउटिन के जूतों से अपने लुक को पूरा किया है।
06 / 07
मृणाल का इस लुक के साथ न्यूड मेकअप बहुत जंच रहा है।
07 / 07
इस ड्रेस के साथ मृणाल ने फैशन क्वीन के तौर पर खुद को फिर साबित किया है।
लेटेस्ट फोटोज़
प्रोस्टेट कैंसर का कारण बनती हैं लाइफस्टाइल की ये 4 गलतियां, आज ही पहचानें जिससे जल्द हो समस्या का निदान
67 साल के अनिल कपूर फिटनेस में दे रहे जवानों को टक्कर, इन चीजों को देख जोड़ लेते हैं हाथ, तभी तो दिखते हैं 40 जैसे जवां
Kapde Wahi Style Nai: मम्मी की पुरानी साड़ी या पड़े पड़े खराब हो रहा है आपका वेडिंग लहंगा? तो ऐसे करें रीयूज सस्ते में बनेगा नया ड्रेस
Keerthy-Antony Marriage: कीर्ति सुरेश ने सरेआम पति एंटनी थाटिल संग किया LIPLOCK, सामने आईं क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें
कैंसर से जूझने से लेकर 10 प्राइवेट जेट लेने तक, मिलिए 'द स्काई क्वीन' जेटसेटगो की सीईओ कनिका टेकरीवाल से
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited