Cannes 2023 में Mrunal Thakur ने दिखाया साड़ी का ग्लैमर, फैन्स बोले हमारी सीता ही है असली स्टनर
Mrunal Thakur in Cannes 2023: कान फिल्म फेस्टिवल में मृणाल ठाकुर ने साड़ी में अपनी अपीयरेंस दी है। अपने लुक की फोटोज को मृणाल ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, वैसे ही फैन्स ने तारीफों की झड़ी लगा दी। हालांकि कुछ ने इस लुक को पसंद न करने की वजह भी बताई है।
01 / 09
मृणाल ठाकुर ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है।
02 / 09
मृणाल ने अपने लुक की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं।
03 / 09
मृणाल ठाकुर इन तस्वीरों में स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं।
04 / 09
मृणाल ठाकुर ने कान में सीक्विन वर्क की साड़ी कैरी की है।
05 / 09
मृणाल ठाकुर ने बालों को ब्लो ड्राई करके खुला छोड़ा है।
06 / 09
मृणाल ठाकुर की इस साड़ी को फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है।
07 / 09
मृणाल ठाकुर को अपने इस लुक के लिए जमकर तारीफ मिल रही है। जिसमें उन्होंने बहुत कम जूलरी कैरी की है।
08 / 09
मृणाल ठाकुर की ये तस्वीरें देख फैन्स का कहना है कि उनकी सीता ही असली स्टनर है। बता दें मृणाल ने सीता रामम फिल्म में काम किया था।
09 / 09
मृणाल ठाकुर के इस लुक की तुलना सारा अली खान से हो रही है जो ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में नजर आई थीं।
लेटेस्ट फोटोज़
TV Upcoming Show: TRP की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, 'अनुपमा' और YRKKH की उधेड़ेंगे बखिया
क्या IAS थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिविल सर्विस एग्जाम में हासिल की थी इतनी रैंक
घरों में ऐसी रसोई बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-प्रियंका के घर में इस तरह जमे हैं बर्तन-भांडे.. तो हॉलीवुड हसीनाएं भी नहीं पीछे
तृप्ति डिमरी से सीखो घूमना, गांव से लेकर महल की करो सैर, पहाड़ियों से निकलते हैं रास्ते
IIT नहीं पंजाब के इस कॉलेज में तगड़ा प्लेसमेंट, Google में मिली जॉब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited