कमाल है Mrunal Thakur का साड़ी कलेक्शन, जिसके आगे कान्स की ड्रेसेस भी लगती हैं पानी कम चाय

कान्स में धमाकेदार डेब्यू कर बॉलीवुड ब्यूटी मृणाल ठाकुर खूब सुर्खियों में हैं। मृणाल ही नहीं उनका फैशन और स्टाइल भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है, कान्स में गाउन फ्लॉन्ट कर रही मृणाल का साड़ी कलेक्शन भी कुछ कम नहीं है। यहां देखें देसी दीवा मृणाल के लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन्स

01 / 07
Share

बनारसी साड़ी

हल्के ग्लॉस वाली गुलाबी रंग की ये बनारसी साड़ी मृणाल पर खूब जच रही है। एलिगेंट लुक वाली साड़ी को मृणाल ने ओपन पल्ला स्टाइल में सिंपल ब्लाउज के साथ पहना है, आप इस साड़ी के साथ कोई गोल्डन ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

02 / 07
Share

सीक्वेंस साड़ी

कातिल सेक्सी लुक वाली मृणाल की ये साड़ी काफी स्टाइलिश लग रही है। गर्ल्स इस साड़ी को संगीत या कॉकटेल पार्टीज में स्टाइल कर सकती हैं। ब्लश पिंक शेड वाली इस साड़ी के साथ मृणाल जैसी ही डायमंड की ज्वेलरी बेहतरीन लगेगी।

03 / 07
Share

गोटा पत्ती साड़ी

रानी पिंक शेड की ये प्री ड्रेप्ड गोटा पत्ती वर्क की साड़ी को मृणाल ने बहुत ही क्लासिक अंदाज में मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। इस सिंपल साड़ी को सीक्वेंस या वेलवेट के कंट्रास्ट ब्लाउज पर भी पहन सकते हैं।

04 / 07
Share

साटन साड़ी

सफेद रफल पैटर्न की ये साटन साड़ी एकदम रेट्रो वाइब्स दे रही है, आप इस क्लासी साड़ी को किसी भी रंग के कंट्रास्ट हैवी वर्क ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी अच्छी लगेगी।

05 / 07
Share

कॉटन साड़ी

गर्मियों में पहनने के लिए मृणाल की ये साड़ी एकदम बेहतरीन चॉइस हो सकती है, मृणाल ने इस स्टनिंग साड़ी को डीप यू नेक वाले सफेद कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना है। हालांकि इस साड़ी को डार्क शेड के कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ड्रेप किया जाए, तो लुक और ऊभर कर आएगा।

06 / 07
Share

रफल साड़ी

क्लासिक काली रफल वाली साड़ी संगीत, कॉकटेल जैसे इवेंट्स के लिए बहुत ही प्यारा लुक देगी। आप इस साड़ी के साथ कोई लाइट शेड का डिजाइनर ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

07 / 07
Share

फिश कट साड़ी

कान्स के लिए मृणाल ने ये खास सिल्वर सीक्वेंस की साड़ी को कातिल अंदाज में पहना था। आप भी इस साड़ी को शादी-पार्टीज में ट्राई कर सकती हैं, गजब लुक आएगा।