सीधे-साधे धोनी भी रखते हैं ऐसे ऊंचे-ऊंचे शौक.. सस्ते लुक की शर्ट पर खर्च किए लाखों, घड़ी की कीमत जान हिल जाएगा दिमाग
सलमान खान ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी के लिए बर्थडे पार्टी रखी थी। वायरल हुई वीडियो में थाला कूल लुक की पोलो टी शर्ट पहन केक काट रहे थे तो उनके हाथों की घड़ी ने सारी चर्चा बटोर ली। देखें धोनी की लग्जरी लाइफस्टाइल, पोलो टी शर्ट की कीमत, रोलेक्स घड़ी।
किसान से सीधा स्टाइल किंग
धोनी की बर्थडे वाली वायरल वीडियो में थाला का स्टाइलिश लुक देख लोग उनके दीवाने हो गए हैं। क्रिकेट के साथ खेतीबाड़ी करने वाले सिंपल मैन एमएस धोनी के हालांकि शौक काफी ऊंचे हैं और वे बहुत ही ज्यादा लग्जरी जिंदगी जीते हैं।
लुक हो गया ट्रेंडी
धोनी ने अपनी बर्थडे पार्टी में बहुत ही सिंपल कैजुअल लुक की हरे रंग की धारी वाली पोलो टी शर्ट पहनी थी। थाला की इसी शर्ट ने फैंस का दिमाग भी हिलाकर रख दिया है। बता दें कि ये सस्ते लुक की शर्ट खास ब्रांड कैसाब्लैंका की है।
सिल्क की शर्ट
धोनी की ये टी शर्ट बहुत ही खास तरह के सिल्क से बनाई गई है। कॉलर लुक वाली ये पोलो टी शर्ट अपने आप में काफी गजब का स्टाइल क्रिएट कर रही है। हालांकि इस शर्ट की कीमत जान आपके भी होश उड़ जाएंगे।
शर्ट की कीमत है शॉकिंग
धोनी की इस एक पोलो टी शर्ट की कीमत ही करीब 1,42,161 रुपये है।
घड़ी के हो गए दीवाने
टी शर्ट से नजर हटी तो फैंस की आंखें उनकी घड़ी पर जा अटकी थी। पार्टी में थाला ने खास रोलेक्स की कॉस्मौग्राफ डेटोना कलेक्शन की 18 कैरेट सोने की घड़ी पहनी थी। जिसकी कीमत 49,16,798 रुपये है।
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
कौन है दुनिया की सबसे महंगी किताब का मालिक, कीमत 200 करोड़ से ज्यादा
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited