घोड़े की ताकत और चीते सी फुर्ती के लिए क्या खाते थे मुगल, कुछ तो हिरण की नाभि तक निगल जाते थे

मुगलों की जीवनशैली पर हजारों किताबें लिखी गई हैं। कुछ में उनके युद्ध कौशल का बखान है तो कुछ में उनकी अय्याशियों की चर्चा। उनके खान-पान को लेकर भी तमाम तरह की बातें इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं। कई मुगल बादशाह मर्दाना ताकत के लिए ना जाने कितनी अजीब-अजीब चीजें खाते थे।

01 / 06
Share

ताकत के लिए क्या खाते थे मुगल

मुगलों ने भारत पर करीब 200 सालों तक शासन किया। उनके शासनकाल ने भारत पर सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों तरह के असर डाले। मुगलों से जुड़ी कई तरह की बातें हैं जो हमेशा से लोगों के लिए रुचि का विषय रहा है। लोग मुगलों के खान-पान को लेकर भी इंटरनेट पर खूब सर्च करते हैं। इंटरनेट पर कई किताबें उपलब्ध हैं जिनमें बताया गया है कि मुगल अपनी मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए क्या क्या खाया करते थे।

02 / 06
Share

जवानी बनाए रखने के लिए सबकुछ

कई मुगल बादशाह हुए जो अपनी अय्य़ाशियों के लिए कुख्यात थे। मुगलों के शाही हरम की बातें तो किसी से छिपी भी नहीं हैं। बादशाह अपनी शारीरिक ताकत और जवानी बनाए रखने के लिए वो सबकुछ करते थे जो वो कर सकते थे।

03 / 06
Share

हकीम बनवाते थे भोजन

तमाम बादशाहों ने बकायदा अपने लिए ऐसे नीम-हकीम रखे हुए थे जो ये तय करते थे कि आज सुल्तान खाने में क्या खाएंगे। ये हकीम बावर्चियों को बताते थे कि खाने में कौन-कौन सी शक्तिवर्धक चीजें मिलानी हैं।

04 / 06
Share

भस्म और बूटियां

मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए कुछ बादशाह स्वर्ण भस्म से लेकर शिलाजीत जैसी बूटियों का सेवन नित्य करते थे। हकीम बादशाह के लिए खास तरह के भस्म से पान तैयार करते थे जो वह हरमे में जाने से पहले खाया करते थे।

05 / 06
Share

उबला गोश्त और हिरण का नाभि

ताकत के लिए कुछ मुगल बादशाह उबला हुआ गोश्त भी खूब खाया करते थे। वहीं कई इतिहासकारों ने ये भी बताया है कि यौन शक्ति में इजाफे के लिए कुछ मुगल बादशाह हिरण की नाभि तक खा जाते थे।

06 / 06
Share

इंद्रगोप की कीड़े

कुछ मुगल बादशाह और नवाब इंद्रगोप के कीड़े भी खाते थे। उनके हकीम उन्हें बताते थे ये मर्दाना ताकत में इजाफा करते हैं। बादशाह वो सब करने को तैयार रहते जो उनकी ताकत को बढ़ाए।