घोड़े की ताकत और चीते सी फुर्ती के लिए क्या खाते थे मुगल, कुछ तो हिरण की नाभि तक निगल जाते थे
मुगलों की जीवनशैली पर हजारों किताबें लिखी गई हैं। कुछ में उनके युद्ध कौशल का बखान है तो कुछ में उनकी अय्याशियों की चर्चा। उनके खान-पान को लेकर भी तमाम तरह की बातें इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं। कई मुगल बादशाह मर्दाना ताकत के लिए ना जाने कितनी अजीब-अजीब चीजें खाते थे।
ताकत के लिए क्या खाते थे मुगल
मुगलों ने भारत पर करीब 200 सालों तक शासन किया। उनके शासनकाल ने भारत पर सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों तरह के असर डाले। मुगलों से जुड़ी कई तरह की बातें हैं जो हमेशा से लोगों के लिए रुचि का विषय रहा है। लोग मुगलों के खान-पान को लेकर भी इंटरनेट पर खूब सर्च करते हैं। इंटरनेट पर कई किताबें उपलब्ध हैं जिनमें बताया गया है कि मुगल अपनी मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए क्या क्या खाया करते थे।
जवानी बनाए रखने के लिए सबकुछ
कई मुगल बादशाह हुए जो अपनी अय्य़ाशियों के लिए कुख्यात थे। मुगलों के शाही हरम की बातें तो किसी से छिपी भी नहीं हैं। बादशाह अपनी शारीरिक ताकत और जवानी बनाए रखने के लिए वो सबकुछ करते थे जो वो कर सकते थे।
हकीम बनवाते थे भोजन
तमाम बादशाहों ने बकायदा अपने लिए ऐसे नीम-हकीम रखे हुए थे जो ये तय करते थे कि आज सुल्तान खाने में क्या खाएंगे। ये हकीम बावर्चियों को बताते थे कि खाने में कौन-कौन सी शक्तिवर्धक चीजें मिलानी हैं।
भस्म और बूटियां
मर्दाना ताकत बढ़ाने के लिए कुछ बादशाह स्वर्ण भस्म से लेकर शिलाजीत जैसी बूटियों का सेवन नित्य करते थे। हकीम बादशाह के लिए खास तरह के भस्म से पान तैयार करते थे जो वह हरमे में जाने से पहले खाया करते थे।
उबला गोश्त और हिरण का नाभि
ताकत के लिए कुछ मुगल बादशाह उबला हुआ गोश्त भी खूब खाया करते थे। वहीं कई इतिहासकारों ने ये भी बताया है कि यौन शक्ति में इजाफे के लिए कुछ मुगल बादशाह हिरण की नाभि तक खा जाते थे।
इंद्रगोप की कीड़े
कुछ मुगल बादशाह और नवाब इंद्रगोप के कीड़े भी खाते थे। उनके हकीम उन्हें बताते थे ये मर्दाना ताकत में इजाफा करते हैं। बादशाह वो सब करने को तैयार रहते जो उनकी ताकत को बढ़ाए।
मिलिए ट्रक मैकेनिक की बेटी Arti Jha से, जिसने आर्थिक तंगी से जूझते हुए पास की NEET-UG, बताया सक्सेस मंत्रा
IPL 2025 में ये पांच स्टार खिलाड़ी रह गए अनसोल्ड, कभी इनके बल्ले से होती थी रनों की बरसात
IPL 2025 में RCB के कप्तान बनने की रेस में शामिल ये 3 खिलाड़ी
Entertainment News of the Day: War 2 में ऋतिक रोशन संग ठुमके नहीं लगाएंगी श्रद्धा कपूर, प्रिंस नरूला-युविका चौधरी के रिश्ते में पड़ी दरार
किस नदी पर बना है भारत का सबसे ऊंचा बांध, जानें कितनी है इसकी लंबाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited