4 की चाय और 5 का पकौड़ा, यूं गुरबत में बची जिंदगी बसर कर रही हैं मुगलों की बहू

Mughal: मुगलों ने भारत पर करीब 200 सालों तक राज किया। मुगलों ने भारत को हर तरह से प्रभावित किया। फिर चाहे वो संस्कृति हो या फिर अर्थनीति। कुछ इतिहासकारों का मानना है कि मुगलों ने हिंदुस्तानियों पर काफी जुल्म किये तो कुछ का मानना है कि सारे मुगल शासक एक से नहीं थे।

मुगल सल्तनत की बहू
01 / 05

मुगल सल्तनत की बहू

मुगल ना सिर्फ अपने युद्ध कौशल बल्कि अपनी आलीशान जिंदगी के लिए भी चर्चित थे। मुगलिया शान-ओ-शौकत उन दिनों पूरी दुनिया में जानी जाती थी। किसी खूबसूरत तवायफ की आंखों के मस्ती में डूबकर ही मुगल राजा अपने दो चार राज्य बतौर बख्शीश दे दिया करते थे। उसी मुगलिया सल्तनत की बहू आज झुग्गी झोपड़ी में अपनी अंतिम सांसे गिन रही है।और पढ़ें

आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर की पौत्रवधु
02 / 05

​आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर की पौत्रवधु​

हम बात कर रहे हैं सुल्ताना बेगम की। सुल्ताना बेगम आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर की पौत्रवधु हैं। करीब 70 साल की सुल्ताना के शौहर का इंतकाल हो चुका है।

झुग्गा में रहती हैं सुल्ताना
03 / 05

झुग्गा में रहती हैं सुल्ताना

सुल्ताना के पूर्वज बड़े आलीशान महलों में रहा करते थे, लेकिन उसके नसीब में मुगल शासकों की जिंदगी का सुख कहां। वो तो कोलकाता की झुग्‍गी में रहने पर मजबूर है।

बेच रहीं चाय पकौड़े
04 / 05

बेच रहीं चाय पकौड़े

सुल्ताना को सरकार की तरफ से मात्र 6000 रुपये पेंशन मिलते हैं। पेट पालने के लिए सुल्ताना कोलकाता में ही हावड़ा ब्रिज के नीचे चाय पकौड़े बेचती हैं।

दाने-दाने को मोहताज सुल्ताना
05 / 05

दाने-दाने को मोहताज सुल्ताना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुल्ताना बेहद बुरे हालात में अपनी जिंदगी बसर कर रही हैं। उन्हें देख कर किसी को यकीन नहीं होगा कि मुगल सल्तनत की बहू आद दाने-दाने को मोहताज है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited