भारत का सबसे बड़ा आशिक बादशाह, इस गिलास से पीता था शराब, कीमत इतनी कि बस जाए मोहल्ला

Shahjahan Wine Glass: मुगल बादशाह शाहजहां के कई किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं। शाहजहां बेहद शौकीन मिजाज के सुल्तान थे। उन्होंने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ऐसा ताजमहल बनवाया जो सैकड़ों साल बाद भी लोगों के लिए हैरानी का सबब है। शाहजहां मदिरा का भी शौक रखते थे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शाहजहां के शराब का प्याला कैसा था?

शाहजहां के शराब का प्याला
01 / 05

शाहजहां के शराब का प्याला

शाहजहां के शासनकाल में मुगलिया दरबार की शान-ओ-शौकत देखते बनती थी। कोषागार भरे रहते थे। राजमहल में एक से बढ़कर एक नायबा और बेशकीमती चीजें नजर आती थीं। शाहजहां के शराब का प्याला भी बेहद खास था। मुगल बादशाह इसे अपने दरबार में खास अवसरों पर इस्तेमाल करते थे।

मुगल कारीगरी का नायाब नमूना
02 / 05

मुगल कारीगरी का नायाब नमूना

शाहजहां का जो वाइन कप था वह दुर्लभ मुगल कारीगरी का नायाब नमूना है। प्याले का नक्काशीदार डिजाइन और जड़ाऊ शैली मुगलों की शानदार कला को प्रतिबिंब है।

रूबी जड़ा कप
03 / 05

रूबी जड़ा कप

शाहजहां के इस वाइन कप को साल 1628 में बनाया गया था। सोने के इस प्याले को बेशकीमती रूबी से सजाया गया था।

कीमत
04 / 05

कीमत

इस कप की सही कीमत का तो कोई जिक्र नहीं है लेकिन दूसरे मुगल आभूषणों और शाही वस्तुओं की कीमत से तुलना करें तो इसकी अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ से ज्यादा होगी।

कहां है शाहजहां का प्याल
05 / 05

कहां है शाहजहां का प्याल?

शाहजहां का यह खास वाइनकप आज भी संजो कर रखा गया है। मौजूदा समय में इस कप को कोलकाता के राष्ट्रीय संग्रहालय में भारतीय ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर संभाल कर रखा गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited