सुंदर इतनी कि देखने वाले हो जाएं मदहोश, चेहरे पर ऐसी-ऐसी चीजें लगाती थीं मुगलों की बहू बेटियां

मुगलों के शान-ओ-शौकत की चर्चा से इतिहास की किताबें भरी पड़ी हैं। जब मुगल भारत आए तो वह ना सिर्फ अपनी विलासिता और भव्यता के लिए मशहूर हुए बल्कि उनकी रानियों की सुंदरता की चर्चा भी दूर-दूर तक रही। अकबर की बुला गुलबदन से जहांगीर की पत्नी नूर जहां तक अपनी सुंदरता के लिए विश्व विख्यात थीं।

मुगल महारानियों के ब्यूटी सीक्रेट्स मुगल महारानियों के ब्यूटी सीक्रेट्स
01 / 05
Share

मुगल महारानियों के ब्यूटी सीक्रेट्स

मुगल काल में ना तो महंगे क्रीम पाउडर थे और ना ही साबुन शैम्पू, फिर भी उनकी बहू बेटियों के चेहरे पर सोने सा निखार दिखता था। उस दौर में अपनी सुंदरता को निखारने के लिए मुगलों की महिलाएं जितना खर्च करती थीं वो आज भी हर किसी के बस की बात नहीं है।

इत्र से स्नान इत्र से स्नान
02 / 05
Share

इत्र से स्नान

मुगल अपनी औरतों के प्रसाधन के लिए मध्य एशिया से ब्यूटी प्रोडक्ट्स मंगाते थे। वह एक से बढ़कर एक खुशबूदार इत्र से नहाती थीं। दांतों को चमकाने के लिए वह एक खास तरह का पाउडर इस्तेमाल करती थीं। इस पाउडर में मोतियों, तृणमणि, कस्तूरी, कपूर और खुशबूदार एलोसवूड का चूर्ण होता था।

03 / 05
Share

खास पाउडर

दांतों को चमकाने वाले इस पाउडर का इस्तेमाल वह मेकअप के लिए भी करती थीं। वह नियमित रूप से केसर और दूध का लेप चेहरे पर लगाया करती थीं। केसर इतना महंगा होता था तब भी वह रोजाना इसका इस्तेमाल करती थीं।

04 / 05
Share

चंदन

मुगलों की महिलाएं केसर के साथ ही चंदन और दूसरे महंगे रत्नों का चूर्ण बनाकर चेहरे की त्वचा को चमकदार और जवां रखती थीं।

05 / 05
Share

चेहरे के लिए संजीवनी

चंदन पाउडर का मुगल रानियां संजीवनी के रूप उपयोग करती थीं, इसे पन्ना, फिरोजा और मोती पाउडर के साथ मिलाकर आंखों के मेकअप के रूप में लगाती थीं।