ससुर मुकेश संग ऐसा है अंबानी बहुओं का रिश्ता.. पापा जी का खूब होता है आदर, फोटोज हैं सबूत
मुकेश अंबानी का रिश्ता बेशक ही उनकी बेटी तो बहुओं के साथ बेहद खास रहा है। दो बहुओं के ससुर मुकेश अंबानी हर स्थिति में श्लोका और राधिका का समर्थन करते आएं हैं। देखें मुकेश अंबानी का उनकी बहुओं के साथ कैसा रिश्ता है, अंबानी फैमिली फोटो।
अंबानी परिवार की बहुएं
अंबानी परिवार का हर सदस्य ही एक दूसरे से काफी क्लोज़ है तो सब एक दूसरे का खूब ख्याल रखते हैं। ऐसा ही रिश्ता मुकेश अंबानी का उनकी दोनों बहुओं के साथ भी है। राधिका और श्लोका को ससुर मुकेश बेटियों जैसे ही रखते हैं।
थामते हैं हाथ
नीता और मुकेश अंबानी दोनों ही अक्सर अपनी बहुओं का हाथ ऐसे थामे रखते हैं जैसे छोटे बच्चों का थामा जाता है। पिता और बेटी के बीच का ये रिश्ता काफी प्यारा है।
हमेशा साथ साथ
अक्सर ही मुकेश अंबानी बहुओं के साथ मंदिरों के दर्शन के लिए जाते हैं। श्लोका और राधिका के साथ वाली उनकी लाल बाग चा राजा की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इससे पहले भी मुकेश जी श्लोका के साथ सिद्धिविनायक विजिट कर चुके हैं, तो राधिका के साथ केदारनाथ।
करते हैं सपोर्ट
शादी से पहले भी मुकेश अंबानी ने बहू राधिका को उनके डांस के लिए सपोर्ट किया है। फोटो से साफ है कि कैसे ससुर मुकेश बहू को अपने से बराबर समझते हैं।
प्यार और सम्मान
मुकेश अंबानी बेटों और बेटी जैसे ही बहुओं को भी प्यार और ढेर सारे सम्मान के साथ रखते हैं। परिवार की ये नज़दीकी देखने लायक है, जो इन फोटोज से साफ है।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited