कभी Poo कभी पार्वती बनीं फिरती हैं मुकेश अंबानी की बेटी.. रसोई में नहीं जमने देती भाभियों का हाथ, घर संभालने में सबसे आगे
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बिजनैस के साथ साथ घर परिवार संभालने में भी सबसे आगे हैं। ईशा को हमेशा से दादी कोकिलाबेन से खास गुण सीखने की चाह थी, देखें नीता अंबानी की बेटी कैसे संस्कारी बहू बनीं। हर बहू-बेटी को कैसे गुणवान बनना चाहिए, खाना कैसे बनाते हैं।
दो बच्चों की मां ईशा बनीं फैशन क्वीन
मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा सफल बिजनैसवुमन बनने के साथ साथ गजब की मां, स्टाइल क्वीन तो संस्कारी घरेलू बहू भी हैं। हर गुण में महारत हासिल करने वाली ईशा को घर के काम भी खूब आते हैं। जिसमें खाना उनका फेवरेट है।
अरबपति पिता की इकलौती बिटिया
अरबपति मुकेश अंबानी की इकलौती बिटिया होने के बावजूद भी ईशा अंबानी घर के कामों में भाभियों का कांटे की टक्कर देती हैं। हर किसी को ईशा से ये वाले गुण सीखने ही चाहिए।
कभी 'पू' कभी 'पार्वती'
फैशन में देश-विदेश की हसीनाओं को पछाड़ने वाली ईशा को घर का काम करना काफी अच्छा लगता है। खासतौर से उन्हें अपने परिवार के लिए खाना पकाना बहुत पसंद है, यहां तक कि उन्होने दादी कोकिलाबेन से खास खाना बनाना भी सीखा है।
दादी से सीखी रसोई की कला
सादगी और संस्कारों वाली ईशा अंबानी हमेशा से दादी कोकिलाबेन जैसी गुजराती थाली बनाना सीखना चाहती थीं। और अब ईशा तीन से चार ताजी सब्ज़ियां, दाल, अंकुरित अनाज, कढ़ी, बीन्स, पूरी, रोटी, चावल, छाछ, पापड़ और मिठाई बनाने में माहिर हैं।
घर के काम में नहीं आती शर्म
बिजनैस या नौकरी करने वाली महिलाओं को अच्छा तो घर के काम करने वाली महिलाओं को कम आंका जाता है। हालांकि ईशा तो नीता अंबानी इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि, घर के साथ महिलाएं हर चीज संभाल सकती हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited