इस विदेशी गाय का दूध पीते हैं मुकेश अंबानी.. आराम के लिए लगते हैं ऐसे ऐसे स्पेशल बिस्तर, ठाठ देख फटी रह जाएंगी आंखें

मुकेश अंबानी की हेल्दी, संतुलित और लग्जरी लाइफस्टाइल देख हर कोई दंग रह जाता है। अंबानी परिवार का खानपान भी काफी चर्चा में रहता है। एक रिपोर्ट में मुकेश अंबानी किस गाय का दूध पीते हैं, ये काफी वायरल हुआ था। देखें अंबानियों के घर में किस खास गाय का दूध आता है और उस दूध की कीमत क्या है।

01 / 06
Share

मुकेश अंबानी पीते हैं गाय का दूध

मुकेश अंबानी और उनका परिवार बेशक ही अपनी डाइट का खूब ख्याल रखते हैं। उनकी डाइट में देसी खानपान शामिल है, जिसमें एक रिपोर्ट के अनुसार खास विदेशी गाय का दूध भी होता है।

02 / 06
Share

बड़े लोगों के घर जाता है दूध

मुकेश अंबानी समेत इस खास विदेशी गाय का दूध खुद सचिन तेंदुलकर तो अमिताभ बच्चन जैसे रईसों के घर भी जाता है। इस काली सफेद गाय का दूध पीने से सेहत को बहुत से फायदे मिलते हैं।

03 / 06
Share

हेल्दी बॉटल वाला दूध

एंटीलिया में आने वाला ये दूध खास कांच की बोतलों में पैक होकर पूणे से आता है। और ये गाय भी भारत की देसी नहीं बल्कि स्विट्ज़रलैंड की नस्ल वाली गाय हैं।

04 / 06
Share

कौन सी गाय है ये

अंबानी परिवार होलस्टिन फ्रेशियान गाय का दूध पीता है। इस गाय की कीमत 50,000 रुपये के आस पास होती है। और ये दिन भर में 25 लीटर दूध देती है।

05 / 06
Share

क्या है खास

होलस्टिन फ्रेशियान गाय के दूध में खूब सारा मैग्निशियम, विटामिन, कैल्शियम तो प्रोटीन भी होता है। साथ ही ये दूध काफी हाइजीनिक तरीके से भी निकाला जाता है।

06 / 06
Share

ठाठ से रहती है गाय

अंबानियों के घर जिन गायों का दूध जाता है, वे भी काफी शानदार लाइफ जीती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ये गाय खास रबर की कोटिंग वाले हज़ारों की कीमत वाले गद्दों पर सोती हैं, और इनकी डाइट में खास चारा होता है और ये केवल RO का पानी पीती हैं।