मुकेश अंबानी के घर की औरतें खूब खाती हैं सुंदरता का विटामिन, नीता अंबानी से तो दूर भाग गया है बुढ़ापा

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ हैं। उन्होंने अपनी उद्यमिता से पूरी दुनिया में शोहरत हासिल की है। बात दौलत की करें तो अंबानी परिवार (Ambani Family) दुनिया की सबसे अमीर फैमिली मानी जाती है। यहां हर कोई अरबों का मालिक है। अंबानी परिवार की लाइफस्टाइल (Ambani Family Lifestyle) भी खूब चर्चा में रहती है। अंबानी परिवार की औरतें तो अपनी सुंदरता को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं

अंबानी परिवार की महिलाएं
01 / 05

अंबानी परिवार की महिलाएं

नीता अंबानी से राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता से ईशा अंबानी तक, अंबानी परिवार की हर महिला सदस्य बेहद खूबसूरत हैं। लोग अकसर जानना चाहते हैं कि इनकी सुंदरता का राज आखिर है क्या। नीता अंबानी तो को देखकर तो कोई कह ही नहीं सकता है कि वह 62 साल की हो गई हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इनकी सुंदरता का राज क्या है तो हम आपकी परेशानी हल कर दे रहे हैं। बात ये है कि अंबानी परिवार की हर महिला सदस्य सुंदरता का विटामिन खाती है।और पढ़ें

लेती हैं बैलेंस्ड डाइट
02 / 05

लेती हैं बैलेंस्ड डाइट

अंबानी परिवार की सारी महिलाएं सुंदर तो हैं ही, वो सब अपनी उम्र से भी कम लगती हैं। दरअसल परिवार के सभी सदस्य बैलेंस्ड डाइट फॉलो करते हैं। दुनिया के सबसे काबिल न्यूट्रिशनिस्ट अंबानी परिवार के सदस्यों की डाइट डिसाइड करते हैं। अंबानी परिवार की औरतों की डाइट में भरपूर मात्रा में विटामिन ई भी होता है।

सुंदरता का विटामिन
03 / 05

सुंदरता का विटामिन

यही विटामिन E है जिसे ब्यूटी विटामिन या सुंदरता का विटामिन कहा जाता है। अंबानी परिवार की महिलाओं की सुंदरता का राज इसी ब्यूटी विटामिन में छिपा है। विटामिन E में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी उम्र की रफ्तार को धीमा कर देते हैं। इंसान की सुंदरता में इजाफा करता है। इसीलिए इसे सुंदरता का विटामिन भी कहते हैं।और पढ़ें

विटामिन ई के गुण
04 / 05

विटामिन ई के गुण

यह एक एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। विटामिन E त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है, झुर्रियों को कम करता है। इसे अलावा यह त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाता है।

कहां से मिलता है विटामिन E
05 / 05

कहां से मिलता है विटामिन E

बादाम, एवोकाडो, सूरजमुखी के बीज, जैतून, मूंगफली और सोयाबीन जैसी चीजों में कूट-कूटकर विटामिन E भरा रहता है। मार्केट में कई सारी कंपनियां विटामिन ई के कैप्सूल भी बेच रही हैं। विटामिन E रिच क्रीम और तेल भी बाजार में उपलब्ध हैं।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited