अमीरी और सफलता का मूलमंत्र हैं धीरूभाई अंबानी की ये बातें, घोलकर पी चुके हैं बिल और मस्क

Dhirubhai Ambani MOtivational Quotes: धीरूभाई अंबानी का जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं रहा है। उनके जीवन से हमें सीख मिलती है कि चाहे हालात जितने भी खिलाफ क्यों ना हो, रास्ते में कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आ जाएं..अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आप सफल जरूर होंगे। धीरूभाई अंबानी के कुछ अनमोल विचार ऐसे भी हैं जो किसी का भी जीवन बदलने का दम रखते हैं।

01 / 06
Share

धीरूभाई अंबानी के अनमोल विचार

Dhirubhai Ambani Inspirational thoughts: आज मुकेश अंबानी धरती के सबसे महंगे रेशिडेंशियल कॉम्प्लेक्स एंटीलिया में रहते हैं। वह आज जितनी लग्जरी लाइफ जी रहे हैं वह सिर्फ और सिर्फ मुमकिन हो पाया उनकी कंपनी रिलायंस के कारण, जिसे उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने 1957 में शुरू की थी। धीरूभाई ने अपने उद्यम कौशल से दिखा दिया था कि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। आइए डालते हैं एक नजर उनके कुछ मोटिवेशनल कोट्स पर।

02 / 06
Share

निश्चिंत है कामयाबी

अगर आपको रास्ते पर भरोसा है, इसपर चलने की हिम्मत है, इस रास्ते की हर कठिनाइयों पर जीत हासिल करने की शक्ति है तो आपका कामयाब होना निश्चित है।

03 / 06
Share

लक्ष्य को लेकर जिद्दी बनें

मैंने जीवन में एक बहुत जरूरी बात सीखी है कि कैसे अपने लक्ष्य को लेकर जिद्दी बनें रहें, उम्मीद ना छोड़ें, क्योंकि हम पहले ही प्रयास में सफल नहीं होते।

04 / 06
Share

असफलता के बावजूद अपना मनोबल ऊंचा रखें

कठिनाइयों में भी अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करते रहना चाहिए। कठिनाइयों को मौके में बदलें। असफलता के बावजूद अपना मनोबल ऊंचा रखें। आखिर में आपको सफलता मिलनी ही है।

05 / 06
Share

गरीबी और गलती

अगर आप गरीब पैदा हुए हैं तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। लेकिन अगर आप गरीब ही मर जाते हैं तो इसमें सिर्फ आपकी ही गलती है।

06 / 06
Share

पूरा करें अपना सपना

यदि आप अपने सपने पूरे नहीं करते, तो कोई दूसरा आपका इस्तेमाल करके अपने सपने पूरे करेगा।