मुकेश अंबानी के घर ऐसे बनती हैं रोटियां, अरबपतियों की रसोई वाला नुस्खा जान उड़ेंगे होश

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की एक एक चीज बहुत अनोखी है, 15000 करोड़ के घर में बहुत ही लग्जरी किचन भी है। हालांकि गौरतलब है कि, अरबपति मुकेश अंबानी के घर रोटियां कैसे बनती होंगी। हजारों कर्मचारियों वाले घर में रोटी बनाने का तरीका भी खास है, देखें एंटीलिया में रोटी कैसे बनती है।

अंबानी परिवार की शानौ-शौकत
01 / 10

अंबानी परिवार की शानौ-शौकत

बेशकीमती गहने-कपड़े पहनने से लेकर लग्जरी कारों में घूमना तो दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक में रहने वाले अंबानी परिवार की हर बात अनोखी है।

एंटीलिया की खासियत
02 / 10

एंटीलिया की खासियत

27 मंजिला मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में हजारों लोग रहते हैं। ऐसे में घर के कमरों से लेकर मंदिर, किचन तक की भव्यता देख आप दीवाने हो जाएंगे।

खानपान के शौकीन
03 / 10

खानपान के शौकीन

मुकेश अंबानी और उनका परिवार किसी भी चीज में पीछे नहीं हैं। बड़े बड़े सेलिब्रेशन करने के साथ साथ परिवार खानपान का भी खूब शौकीन है। शुद्ध शाकाहारी अंबानी परिवार देसी गुजराती तो सिंपल सब्जी, रोटी, दाल वाले खाने का शौकीन है।

कैसे बनती होंगी रोटियां
04 / 10

कैसे बनती होंगी रोटियां

अब सवाल ये है कि, खानपान में सबसे आगे रहने वाले अंबानी परिवार के घर में आखिर रोटियां कैसे बनती होंगी। दरअसल मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्यों के अलावा भी उनके घर में हजारों कर्मचारी रहते हैं।

खास है तरीका
05 / 10

खास है तरीका

ऐसे में एक हालिया वायरल वीडियो के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर बहुत ही खास अंदाज में रोटियां बनती हैं। जिसमें एक ही साथ हजारों की तादाद में रोटियां झटपट बनकर तैयार हो जाती हैं।

ये है खास तरीका
06 / 10

ये है खास तरीका

दावे के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर खास रोटी बनाने वाली मशीन से रोटियां बनती है। जिसमें न आटे गूंथने की जरुरत होती है और न ही रोटी बनाकर सेंकने की। मशीन में सब कुछ अपने आप ही हो जाता है।

नहीं लगती मेहनत
07 / 10

नहीं लगती मेहनत

ऐसी खास रोटी बनाने वाली मशीन में किसी प्रकार की कोई मेहनत भी नहीं लगती है। और रोटियां एकदम नरम मुलायम स्वादिष्ट बनकर तैयार हो जाती हैं।

इतनी बड़ी मशीन
08 / 10

इतनी बड़ी मशीन

वैसे तो ये मशीन अलग अलग साइज में आती है। लेकिन जरूर ही अंबानियों के घर में बहुत बड़ी मशीन लगी होगी। जिसमें झटपट बहुत सारी रोटियां बनकर तैयार हो जाती होंगी।

होटलों में लगी
09 / 10

होटलों में लगी

इस तरह की बड़ी बड़ी रोटी बनाने की मशीन ताज जैसी बड़ी बड़ी होटलों में होती है। रोटी बनाने वाली मशीन की कंपनी के मालिक ने ही ये दावा किया था कि, उनकी मशीन अंबानियों के घर भी लगी है।

इतनी होती है कीमत
10 / 10

इतनी होती है कीमत

मशीन की साइज के हिसाब से उसकी कीमत तय की जाती है। ये मशीन मार्केट में हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की कीमत में भी उपलब्ध होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited