मुकेश अंबानी के घर ऐसे बनती हैं रोटियां, अरबपतियों की रसोई वाला नुस्खा जान उड़ेंगे होश
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की एक एक चीज बहुत अनोखी है, 15000 करोड़ के घर में बहुत ही लग्जरी किचन भी है। हालांकि गौरतलब है कि, अरबपति मुकेश अंबानी के घर रोटियां कैसे बनती होंगी। हजारों कर्मचारियों वाले घर में रोटी बनाने का तरीका भी खास है, देखें एंटीलिया में रोटी कैसे बनती है।
अंबानी परिवार की शानौ-शौकत
बेशकीमती गहने-कपड़े पहनने से लेकर लग्जरी कारों में घूमना तो दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक में रहने वाले अंबानी परिवार की हर बात अनोखी है।
एंटीलिया की खासियत
27 मंजिला मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में हजारों लोग रहते हैं। ऐसे में घर के कमरों से लेकर मंदिर, किचन तक की भव्यता देख आप दीवाने हो जाएंगे।
खानपान के शौकीन
मुकेश अंबानी और उनका परिवार किसी भी चीज में पीछे नहीं हैं। बड़े बड़े सेलिब्रेशन करने के साथ साथ परिवार खानपान का भी खूब शौकीन है। शुद्ध शाकाहारी अंबानी परिवार देसी गुजराती तो सिंपल सब्जी, रोटी, दाल वाले खाने का शौकीन है।
कैसे बनती होंगी रोटियां
अब सवाल ये है कि, खानपान में सबसे आगे रहने वाले अंबानी परिवार के घर में आखिर रोटियां कैसे बनती होंगी। दरअसल मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्यों के अलावा भी उनके घर में हजारों कर्मचारी रहते हैं।
खास है तरीका
ऐसे में एक हालिया वायरल वीडियो के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर बहुत ही खास अंदाज में रोटियां बनती हैं। जिसमें एक ही साथ हजारों की तादाद में रोटियां झटपट बनकर तैयार हो जाती हैं।
ये है खास तरीका
दावे के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर खास रोटी बनाने वाली मशीन से रोटियां बनती है। जिसमें न आटे गूंथने की जरुरत होती है और न ही रोटी बनाकर सेंकने की। मशीन में सब कुछ अपने आप ही हो जाता है।
नहीं लगती मेहनत
ऐसी खास रोटी बनाने वाली मशीन में किसी प्रकार की कोई मेहनत भी नहीं लगती है। और रोटियां एकदम नरम मुलायम स्वादिष्ट बनकर तैयार हो जाती हैं।
इतनी बड़ी मशीन
वैसे तो ये मशीन अलग अलग साइज में आती है। लेकिन जरूर ही अंबानियों के घर में बहुत बड़ी मशीन लगी होगी। जिसमें झटपट बहुत सारी रोटियां बनकर तैयार हो जाती होंगी।
होटलों में लगी
इस तरह की बड़ी बड़ी रोटी बनाने की मशीन ताज जैसी बड़ी बड़ी होटलों में होती है। रोटी बनाने वाली मशीन की कंपनी के मालिक ने ही ये दावा किया था कि, उनकी मशीन अंबानियों के घर भी लगी है।
इतनी होती है कीमत
मशीन की साइज के हिसाब से उसकी कीमत तय की जाती है। ये मशीन मार्केट में हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की कीमत में भी उपलब्ध होती है।
IPL 2025 में डेब्यू करेंगे ये खिलाड़ी
Dec 12, 2024
1983 में होता आईपीएल तो कौन खिलाड़ी होता किस टीम का कप्तान, AI ने बताया नाम
लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, बेस्ट है बिहार का ये स्कॉलरशिप
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय के ग्रे-डिवोर्स का मिला सबूत? कल्ले-कल्ले शादी में पहुंचे Jr. बच्चन तो लोगों ने उठाए सवाल
माइलेज हो या ताकत, बजट हो या फीचर्स, 2024 में हर मामले में टॉप पर रहीं ये कारें
ऑक्शन में बचे हुए पर्स का क्या करती है आईपीएल टीमें, यहां जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited