करोड़ों की जायदाद के वारिस होने के बावजूद ऐसे संस्कारी हैं अंबानी परिवार के बच्चे.. हर किसी को उनसे सीखनी चाहिए ये बातें

अंबानी परिवार के संस्कारों की चर्चा अक्सर होती है, घर से लेकर बिजनैस तक संभालने में मुकेश और नीता अंबानी के तीनों बच्चों का जवाब नहीं है। ऐसे में यूथ डे पर आपको भी जरूर ही अंबानी किड्स से ये खास बातें सीखनी ही चाहिए।

अंबानी परिवार के बच्चे
01 / 05

अंबानी परिवार के बच्चे

मुकेश और नीता अंबानी के तीनों बच्चों में सादगी और संस्कार कूट कूटकर भरे हैं। न केवल बच्चों में बल्कि परिवार की बहुओं के गुण भी अलग ही हैं। और इस देश के हर जवां नागरिक को आकाश, ईशा, अनंत तो श्लोका और राधिका से कुछ खास बातें सीखनी ही चाहिए।

घर परिवार का ध्यान
02 / 05

घर परिवार का ध्यान

आकाश अंबानी घर, परिवार के साथ साथ पापा के बिजनैस में भी खूब साथ देते हैं। इस देश के यूथ को भी अपनी जिम्मेदारियां आकाश की तरह की समझनी चाहिए। दो बच्चों के बाप आकाश उनकी परवरिश में भी बराबर की हिस्सेदारी निभाते हैं तो मां-बाप का भी ख्याल रखते हैं।

औरत नहीं कम
03 / 05

औरत नहीं कम

बोल्ड और ब्यूटीफुल ईशा अंबानी हर जवां लड़की के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। बिजनैस संभालने के साथ साथ अपनी अलग पहचान बनाने तक में ईशा सबसे आगे हैं। दो बच्चों की मां ईशा अपने ससुराल , मायके तो काम पर बराबर ध्यान देती हैं।

पैसा नहीं सब कुछ
04 / 05

पैसा नहीं सब कुछ

अनंत अंबानी का प्रकृति तो पशु-पक्षियों के लिए प्रेम गजब है। जो दर्शाता है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता है बल्कि संसार के लिए दिल में अच्छा भाव रखना जरूरी है। ऐसे में हर युवा को अनंत से ऐसा निस्वार्थ भाव सीखना ही चाहिए।

ससुराल तो मायके का मान
05 / 05

ससुराल तो मायके का मान

अंबानी बहुएं भी किसी चीज में कम नहीं हैं। श्लोका और राधिका अपने ससुराल तो मायके की जिम्मेदारियां निभाने में सबसे आगे हैं। दोनों की सादगी, संस्कार हर किसी को सीखना चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited