रिलायंस की असल मालकिन होकर कोकिलाबेन पहनती हैं बस इस रंग की साड़ियां, गुलाबी से आखिर क्यों है इतनी दीवानगी.. कपड़ों से लेकर कमरा तक भी पिंक

मुकेश अंबानी की मम्मी कोकिलाबेन 90 साल की उम्र में भी अपनी साड़ियों की स्टाइल से बहू-बेटियों को मात देती हैं। बेशक ही धीरुभाई की पत्नी की सादगी के आगे सब फेल हैं। कोकिलाबेन की साड़ियां अक्सर चर्चा बटोरती हैं, हालांकि ज्यादातर वे केवल एक ही रंग की साड़ी पहनती हैं। देखें कोकिलाबेन अंबानी साड़ी ब्लाउज कलेक्शन, रिलायंस की मालकिन, गुलाबी साड़ी।

01 / 06
Share

कोकिलाबेन अंबानी की सादगी

रिलायंस की असल मालकिन और धीरुभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन की सादगी और साड़ियों का स्टाइल अक्सर सुर्खियों में रहता है। कोकिलाबेन हर फंक्शन में खास खूबसूरत अंदाज वाले साड़ी-ब्लाउज स्टाइल करती हैं। हालांकि इन सभी में साड़ी का रंग हमेशा एक ही होता है।

02 / 06
Share

हर लुक सेम

कोकिलाबेन ज्यादातर गुलाबी रंग की ही साड़ियां पहनती हैं। ट्रेडिशनल पटोला, सिल्क, बनारसी से लेकर कॉटन, शिफॉन फैब्रिक में भी कोकिलाबेन के पास सबसे ज्यादा गुलाबी रंग की साड़ियां ही हैं। हालांकि उनपर ये रंग खिलता भी खूब है।

03 / 06
Share

पसंदीदा रंग

गुलाबी बेशक ही कोकिलाबेन का सबसे पसंदीदा रंग है। लहरिया तो फूल प्रिंट वाली ये दोनों शिफॉन, कॉटन की साड़ियां उनपर काफी प्यारी लग रही हैं।

04 / 06
Share

क्यों पहनती हैं ये रंग

नीता अंबानी की प्यारी सास अक्सर गुलाबी रंग ही पहनती हैं, क्योंकि ये उनका सबसे ज्यादा फेवरेट, लकी कलर है। पिंक शांत स्वभाव दर्शाता है। जॉर्जेट की चटक गुलाबी से लेकर लाइट पिंक कलर भी कोकिलाबेन के साड़ी कलेक्शन की शान बढ़ाता है।

05 / 06
Share

नहीं कोई मुकाबला

गुलाबी रंग की साड़ियों के साथ कोकिलाबेन के ब्लाउज की डिजाइन भी मैचिंग तो लेटेस्ट होती है। साड़ी संग मुकेश अंबानी की मम्मी लाल बड़ी बिंदी लगाती हैं, तो उनकी ज्वेलरी भी टिप टॉप होती है।

06 / 06
Share

कमरा भी गुलाबी

कोकिलाबेन की गुलाबी साड़ियों के साथ उनके कमरे का रंग भी गुलाबी ही है। वहीं उनके 90th बर्थडे का डेकोर भी पूरा का पूरा गुलाबी ही था। बेशक ही ये रंग उनका पसंदीदा होने के साथ लकी भी है।