एक ही शादी करवाने के इतने पैसे ले लेते हैं अंबानियों के पंडित जी.. इतनी कमाई के लिए लोग लगाते हैं महीने भर ऑफिस के चक्कर
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी में करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। आला किस्म के इंतजामों के साथ साथ अंबानी परिवार ने हालांकि अपने रीति रिवाजों का भी खूब पालन किया था। शादी करवाने वाले पंडित जी की भी खास खातिर हुई थी, यहां देखें किसने करवाई थी अनंत-राधिका की शादी, अंबानी पंडित जी फीस, अंबानी शादी।
अंबानी शादी के पंडित जी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जितना जश्न हुआ है, उतने ही रीति रिवाजों का पालन भी किया गया। शादी करवाने वाले पंडित जी भी परिवार के खास है। बता दें कि दोनों की शादी पंडित चंद्रशेखर शर्मा ने करवाई है।
हस्ताक्षर सेरेमनी
अनंत-राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी खास जामनगर में हुई थी। जिसमें कपल ने ऑफिशियली एक दूसरे को पति पत्नी मान लिया था। शादी के साथ साथ अब अंबानी शादी करवाने वाले पंडित जी काफी सुर्खियों में हैं।
किसने करवाई थी शादी?
अनंत-राधिका की शादी पंडित चंद्रशेखर शर्मा जी ने करवाई थी। जो ज्योतिष, पर्सनल कोच, लाइफस्टाइल मोटिवेटर और पंडित हैं। केवल अनंत-राधिका नहीं बल्कि इन्होने कई सेलेब्स की शादी करवाई है।
कितनी थी फीस?
एक रिपोर्ट के मुताबिक पंडित जी ने शादी करवाने के लिए करीब 25000 रुपये लिए थे। हालांकि इस बात का कोई आधिकारिक सबूत नहीं है।
बड़ी बड़ी पूजाएं
पंडित जी अंबानी परिवार की कई सारी बड़ी पूजाओं में भी शामिल रहे हैं। उनकी आधिकारिक वेबसाइट PujaHoma है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सभी 8 टीम के विकेटकीपर्स
Jan 18, 2025
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited