यूपी के इस गांव की खास मिठाई का फैन है अंबानी परिवार, प्राइवेट जेट से पहुंचती है मुंबई

Mukesh Ambani Family: अंबानी परिवार अपनी लाइफस्टाइल के लिए खूब चर्चा में रहता है। फिर चाहे वह उनका आलीशान बंगला एंटीलिया हो या फिर उनकी लाखों-करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां। अंबानी फैमिली अपनी आलीशान पार्टियों से भी खूब सुर्खियां बटोरता है। पार्टी में आए मेहमानों का देश दुनिया के स्वादिष्ट व्यंजनों से स्वागत किया जाता है। एक से बढ़कर एक मिठाइयां भी दावत में परोसी जाती हैं।

अंबानी परिवार
01 / 05

अंबानी परिवार

अंबानी परिवार के पास कितनी संपत्ति है ये तो बताने की जरूरत नहीं है। परिवार का हर शख्स अरबों का मालिक है। मूल रूप से गुजरात का रहने वाला अंबानी परिवार मिठाइयों का भी खूब शौकीन है। आप मिठाइयों के उनके शौक का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके लिए यूपी एक गांव की मिठाई प्राइवेट विमान से मुंबई पहुंचाई जाती है। जी हां अंबानी परिवार यूपी के इस गांव की खास मिठाई का मुरीद है:और पढ़ें

लौंज
02 / 05

लौंज

यूपी के शाहजहांपुर जिले में तिलहर नाम की जगह है। यहां से अंबानी फैमिली के लिए मिठाई मुंबई तक जाती है। इस खास मिठाई का नाम है लौंज।

ना भूलने वाला स्वाद
03 / 05

ना भूलने वाला स्वाद

लौंज कलाकंद की ही तरह दूध और मलाई से बनती है। इसका स्वाद ऐसा है कि खाने वाला लंबे समय तक याद रखता है।

टीना अंबानी की फेवरेट
04 / 05

टीना अंबानी की फेवरेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलहर के आर्यन मिष्ठान भंडार की लौंज टीना अंबानी को बहुत पसंद है। वह अकसर इसे मुंबई मंगवाती हैं।

प्लेन से मुंबई पहुंचती है मिठाई
05 / 05

प्लेन से मुंबई पहुंचती है मिठाई

तिलहर के पास ही रोजा गांव में अंबानियों का थर्मल पावर प्लांट है। वहां अकसर मुंबई से प्राइवेट विमान पहुंचता है। मिठाई प्लांट तक पहुंचाई जाती है और फिर वह अंबानी परिवार तक मुंबई पहुंचती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited